सीधी: जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम एक संदिग्ध विदेशी व्यक्ति के पकड़े जाने की खबर सामने आई है. जमोड़ी पुलिस व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने आई. यहां आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध व्यक्ति कौन सी भाषा बोल रहा है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. संदिग्ध की भाषा पुलिस सहित अधिकारियों को भी समझ नहीं आ रही है. जिसके चलते अधिकारियों को पूछताछ करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ढाबे के पास बैठा था, लोगों ने पुलिस को किया सूचित
जमोड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे के पास बैठे कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, कि यहां एक व्यक्ति बैठा है, जो अजीब भाषा बोल रहा है. सूचना पाते ही जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति से पूछताछ करने लगे, लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आई, तो वह उसे हिरासत में लेकर थाना ले गए. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
जांच एजेंसिया सतर्क, कैसे पहुंचा यहां
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति जब पुलिस को संदिग्ध लगा, तो पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ ही अन्य एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है. जहां कई एजेंसियों के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर जाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति के बांग्लादेशी होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके बाद सीधी पुलिस सख्त हो गई है.
यहां पढ़ें... बंदूक की नोक पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी ने धर्म छिपाकर की थी दोस्ती, बात बंद करने पर हैवानियत मुरैना पुलिस ने हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, 9 MM सरकारी वेपन सहित 7 पिस्टल बरामद |
संदिग्ध व्यक्ति से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी
सीधी डीएसपी हेडक्वाटर गायत्री तिवारी ने कहा कि, "एक व्यक्ति संदिग्ध मिला था, जो ढाबे के पास बैठा हुआ था. इसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी, तो उसे थाने में लाकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. उसकी भाषा नहीं समझ में आ रही है, इसलिए अभी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दी जा सकती है, कि वह कब आया, कैसे आया और किसलिए आया है."