ETV Bharat / state

एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट की मांग, अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - SI Recruitment Exam Result

एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर रायपुर में अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं. शनिवार की रात अभ्यर्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे पुलिस टीम ने उठाकर पुलिस वैन से अस्पताल पहुंचाया. लेकिन वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एंबुलेंस बुलाने के बजाय जबरदस्ती पुलिस गाड़ी उन्हें ले गई. उन्होंने कहा- "एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध है, कहीं हमें पुलिस जेल में न डाल दे."

Demand of SI RECRUITMENT EXAM RESULT
अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबियत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 1:41 PM IST

अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों के बयान (ETV Bharat)

रायपुर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल रखा है. अभ्यर्थी 10 सितंबर से अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. नया रायपुर धरना स्थल तूता में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. देर रात पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन से अस्पताल ले गई.

अभ्यर्थियों को जबरदस्ती ले जाने के आरोप : आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. इसे ध्यान में ऱकते हुए शनिवार की रात एक डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पहुंची थी. स्वास्थ्य परीक्षण करने पर कुछ अभ्यर्थियों का शुगर लेवल काफी कम पाया गया. इसके बाद देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन में ले गई. इस पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने आपत्ति की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बिना एंबुलेंस के जबरदस्ती अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को उठा कर ले गई.

अभ्यर्थियों को लेकर जाते पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

"जब स्वास्थ्य खराब है तो एंबुलेंस में ले जाना चाहिए. पुलिस वैन में क्यों लेकर जा रहे हैं. एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध है. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर हो सकता है ले जाकर जेल में डाल दिया जाए. इसलिए हम ऐसे नहीं जाएंगे." - अभ्यर्थी

पुलिस की समझाइश पर अस्पताल गए अभ्यर्थी : इस दौरान पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस वैन में इन अभ्यर्थियों को ले जाया गया. पुलिस जिन्हें अपने साथ ले गई, उसमें एसआई भर्ती अभ्यर्थी बीएल साहू (पूर्व सैनिक) और जय मोहन प्रधान सहित अन्य अभ्यार्थी शामिल थे.

एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग : सभी अभ्यर्थियों लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए और उन्हें नियुक्ति दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. न ही सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल की गई. लगातार मांग के बावजूद अब तक एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया, जिस वजह से वे आमरण अनशन पर बैठे हैं.

"आमरण अनशन के कारण हमारा स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. शुगर लेवल भी कम हो गया है. बावजूद इसके में आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होती." - अभ्यर्थी

6 साल से एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार : साल 2018 में एसआई भर्ती की शुरू हुई प्रक्रिया साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है. वह सभी लगातार परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च के बाद अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले पर भी पहुंचे थे.

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आज, जानिए जरुरी बातें और परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल्स - Hostel Superintendent Recruitment
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT
बेमेतरा में बाढ़ से तबाही, बह गई 28 करोड़ की सड़क - Floods havoc in Bemetara

अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों के बयान (ETV Bharat)

रायपुर : एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मोर्चा खोल रखा है. अभ्यर्थी 10 सितंबर से अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. नया रायपुर धरना स्थल तूता में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच शनिवार को आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. देर रात पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन से अस्पताल ले गई.

अभ्यर्थियों को जबरदस्ती ले जाने के आरोप : आमरण पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. इसे ध्यान में ऱकते हुए शनिवार की रात एक डॉक्टरों की टीम धरना स्थल पहुंची थी. स्वास्थ्य परीक्षण करने पर कुछ अभ्यर्थियों का शुगर लेवल काफी कम पाया गया. इसके बाद देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी को उठाकर पुलिस वैन में ले गई. इस पर आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों ने आपत्ति की. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस बिना एंबुलेंस के जबरदस्ती अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को उठा कर ले गई.

अभ्यर्थियों को लेकर जाते पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

"जब स्वास्थ्य खराब है तो एंबुलेंस में ले जाना चाहिए. पुलिस वैन में क्यों लेकर जा रहे हैं. एंबुलेंस तक नहीं उपलब्ध है. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर हो सकता है ले जाकर जेल में डाल दिया जाए. इसलिए हम ऐसे नहीं जाएंगे." - अभ्यर्थी

पुलिस की समझाइश पर अस्पताल गए अभ्यर्थी : इस दौरान पुलिसकर्मियों और अभ्यर्थियों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि, बाद में पुलिस वैन में इन अभ्यर्थियों को ले जाया गया. पुलिस जिन्हें अपने साथ ले गई, उसमें एसआई भर्ती अभ्यर्थी बीएल साहू (पूर्व सैनिक) और जय मोहन प्रधान सहित अन्य अभ्यार्थी शामिल थे.

एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग : सभी अभ्यर्थियों लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. उनका कहना है कि जल्द से जल्द एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए और उन्हें नियुक्ति दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया. न ही सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल की गई. लगातार मांग के बावजूद अब तक एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया, जिस वजह से वे आमरण अनशन पर बैठे हैं.

"आमरण अनशन के कारण हमारा स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. शुगर लेवल भी कम हो गया है. बावजूद इसके में आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे. हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे, जब तक मांगे पूरी नहीं होती." - अभ्यर्थी

6 साल से एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार : साल 2018 में एसआई भर्ती की शुरू हुई प्रक्रिया साल 2024 तक पूरी नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. अब उनके सब्र का बांध टूटता जा रहा है. वह सभी लगातार परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. धरना प्रदर्शन और कैंडल मार्च के बाद अभ्यर्थी गृहमंत्री के बंगले पर भी पहुंचे थे.

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आज, जानिए जरुरी बातें और परीक्षा केंद्र की पूरी डिटेल्स - Hostel Superintendent Recruitment
छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई के 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी - SI RECRUITMENT
बेमेतरा में बाढ़ से तबाही, बह गई 28 करोड़ की सड़क - Floods havoc in Bemetara
Last Updated : Sep 15, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.