इंदौर: शनिवार रात खुले में पेशाब करने वाले इंदौर के एमआईजी थाने में तैनात एसआई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड किया गया है, और जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."
वायरल वीडियो में खड़ी कार पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं एसआई
दरअसल मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत हैं. वीडियो में भी सब इंस्पेक्टर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक खड़ी कार पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है.
- एसपी से बोला सराफा कारोबारी, सस्पेंड पुलिसकर्मियों को करें बहाल, मेरी ही किस्मत खराब
- "अभी टू स्टार वाला ऊपर गया, अब थ्री स्टार वाले का नंबर" हेड कांस्टेबल का SP को मैसेज
प्रहलाद खंडते शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में पेशाब कर रहे थे. यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई को सस्पेंड कर दिया.
अनुशासनहीनता बरतने पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी, और यदि सब इंस्पेक्टर ने अनुशासनहीनता की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने अन्य पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी इस तरह की हरकत करता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."