ETV Bharat / state

वर्दी को शर्मसार करने वाला सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड, डीसीपी ने जांच बैठाई - SI SUSPENDED URINATING IN PUBLIC

इंदौर के एमआईजी थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुले में एक कार पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं.

SI suspended in case of urinating in public
खुले में पेशाब करने के मामले में एसआई सस्पेंड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 1:16 PM IST

इंदौर: शनिवार रात खुले में पेशाब करने वाले इंदौर के एमआईजी थाने में तैनात एसआई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड किया गया है, और जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

वायरल वीडियो में खड़ी कार पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं एसआई

दरअसल मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत हैं. वीडियो में भी सब इंस्पेक्टर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक खड़ी कार पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है.

अमित सिंह , एडिशनल पुलिस कमिश्नर , इंदौर (Etv Bharat)

प्रहलाद खंडते शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में पेशाब कर रहे थे. यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई को सस्पेंड कर दिया.

अनुशासनहीनता बरतने पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी, और यदि सब इंस्पेक्टर ने अनुशासनहीनता की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने अन्य पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी इस तरह की हरकत करता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर: शनिवार रात खुले में पेशाब करने वाले इंदौर के एमआईजी थाने में तैनात एसआई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड किया गया है, और जांच बैठा दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

वायरल वीडियो में खड़ी कार पर पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं एसआई

दरअसल मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है. एमआईजी थाने पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत हैं. वीडियो में भी सब इंस्पेक्टर लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें एक खड़ी कार पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है.

अमित सिंह , एडिशनल पुलिस कमिश्नर , इंदौर (Etv Bharat)

प्रहलाद खंडते शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में पेशाब कर रहे थे. यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने एसआई को सस्पेंड कर दिया.

अनुशासनहीनता बरतने पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की चेतावनी

वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी, और यदि सब इंस्पेक्टर ने अनुशासनहीनता की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने अन्य पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी इस तरह की हरकत करता हुआ नजर आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.