ETV Bharat / state

SI Paper Leak : मंत्री किरोड़ी लाल ने टंकी पर चढ़कर की युवकों से बात, 50 घंटे बाद दोनों को टंकी से उतारा गया - RUCKUS OVER SI RECRUITMENT

राजस्थान एसआई भर्ती से जुड़ा मामला. मंत्री किरोड़ी लाल ने टंकी पर चढ़कर की युवकों से वार्ता. AHLP से नीचे उतारना पड़ा. जानिए पूरा मामला...

Kirodi Lal Meena Cabinet Minister
टंकी पर चढ़े युवाओं के साथ किरोड़ी लाल (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 5:00 PM IST

जयपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे और तकरीबन 50 घंटे बाद युवकों को टंकी से नीचे उतारा गया. युवकों से बातचीत के लिए बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव क्षेत्र छोड़कर जयपुर आना पड़ा और तकरीबन आधे घंटे तक टंकी पर चढ़कर बेरोजगार युवकों से वार्ता की और आखिरकार कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद बेरोजगार युवक टंकी से नीचे उतर गए.

बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी थे और महज कुछ नंबरों के कारण सिलेक्ट होने से रह गए. इस मौके पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव संपन्न होंगे, उसके बाद 14 नवंबर को वे खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे और भर्ती रद्द करने की मांग रखेंगे. किरोड़ी ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में कुछ मंत्री भी शामिल रहे हैं और यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए. टंकी पर चढ़े युवकों का भी कहना है कि किरोड़ी लाल ने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी. इसके बाद ही वे टंकी से उतरे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

AHLP मशीन से उतारना पड़ा : वार्ता के लिए किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़े और तकरीबन आधे घंटे तक बेरोजगार युवकों से वार्ता की, लेकिन टंकी से उतरना काफी मुश्किल लग रहा था. ऐसे में प्रशासन ने AHLP (एयर हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म) मशीन बुलवाई और तकरीबन आधे घंटे के प्रयास के बाद किरोड़ी लाल मीणा और युवकों को टंकी से उतारा गया. टंकी से उतरने के बाद युवकों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल मुआयना किया गया.

पढ़ें : एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवकों का अनशन, मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े

पढ़ें : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक, दी ये चेतावनी

पढ़ें : Rajasthan: चयनित एसआई के परिजनों का धरना, कहा-सीबीआई जांच करवाकर मिले दोषियों को सजा, भर्ती नहीं हो रद्द

युवकों ने लगाए ये आरोप : टंकी पर चढ़े युवकों का आरोप है कि एसआई भर्ती पेपर लीक में आरपीएससी के तीन अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. पानी की टंकी पर चढ़े विकास बिधूड़ी ने कहा कि वो टंकी पर अपनी जायज मांगों को लेकर के चढ़े थे. कोई हिंसक तरीके से नहीं चढ़े. वो बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि अब काबिलियत के दम पर नौकरी नहीं मिल रही.

उन्होंने कहा कि ये देखकर खून खौलने लगा है, आंसू आते हैं और ये दर्द उनके मां-बाप जानते हैं. वो किसानी और मजदूरी करके पढ़ाते-लिखाते हैं और पता लगता है कि पेपर लीक हो गया और ये पेपर भी एक दिन या एक सप्ताह पहले नहीं, बल्कि 30 दिन पहले लीक हुआ. एक व्यक्ति की जगह पर दूसरा परीक्षा दे रहा है. 40 लाख रुपये में पेपर बिक रहे हैं. 30 दिन पहले पेपर आउट हो रहे हैं. एजेंसियां कह रही हैं कि पेपर लीक हुआ है, लेकिन फिर भी सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार 2021 से ये दर्द झेल रहा है.

जयपुर: सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर बीते तीन दिनों से दो बेरोजगार युवक जयपुर के हिम्मतनगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए थे और तकरीबन 50 घंटे बाद युवकों को टंकी से नीचे उतारा गया. युवकों से बातचीत के लिए बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव क्षेत्र छोड़कर जयपुर आना पड़ा और तकरीबन आधे घंटे तक टंकी पर चढ़कर बेरोजगार युवकों से वार्ता की और आखिरकार कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद बेरोजगार युवक टंकी से नीचे उतर गए.

बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी थे और महज कुछ नंबरों के कारण सिलेक्ट होने से रह गए. इस मौके पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में जैसे ही उपचुनाव संपन्न होंगे, उसके बाद 14 नवंबर को वे खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलेंगे और भर्ती रद्द करने की मांग रखेंगे. किरोड़ी ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती में कुछ मंत्री भी शामिल रहे हैं और यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए. टंकी पर चढ़े युवकों का भी कहना है कि किरोड़ी लाल ने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से करवाई जाएगी. इसके बाद ही वे टंकी से उतरे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

AHLP मशीन से उतारना पड़ा : वार्ता के लिए किरोड़ी लाल मीणा खुद टंकी पर चढ़े और तकरीबन आधे घंटे तक बेरोजगार युवकों से वार्ता की, लेकिन टंकी से उतरना काफी मुश्किल लग रहा था. ऐसे में प्रशासन ने AHLP (एयर हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफार्म) मशीन बुलवाई और तकरीबन आधे घंटे के प्रयास के बाद किरोड़ी लाल मीणा और युवकों को टंकी से उतारा गया. टंकी से उतरने के बाद युवकों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल मुआयना किया गया.

पढ़ें : एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवकों का अनशन, मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े

पढ़ें : सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक, दी ये चेतावनी

पढ़ें : Rajasthan: चयनित एसआई के परिजनों का धरना, कहा-सीबीआई जांच करवाकर मिले दोषियों को सजा, भर्ती नहीं हो रद्द

युवकों ने लगाए ये आरोप : टंकी पर चढ़े युवकों का आरोप है कि एसआई भर्ती पेपर लीक में आरपीएससी के तीन अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. पानी की टंकी पर चढ़े विकास बिधूड़ी ने कहा कि वो टंकी पर अपनी जायज मांगों को लेकर के चढ़े थे. कोई हिंसक तरीके से नहीं चढ़े. वो बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि अब काबिलियत के दम पर नौकरी नहीं मिल रही.

उन्होंने कहा कि ये देखकर खून खौलने लगा है, आंसू आते हैं और ये दर्द उनके मां-बाप जानते हैं. वो किसानी और मजदूरी करके पढ़ाते-लिखाते हैं और पता लगता है कि पेपर लीक हो गया और ये पेपर भी एक दिन या एक सप्ताह पहले नहीं, बल्कि 30 दिन पहले लीक हुआ. एक व्यक्ति की जगह पर दूसरा परीक्षा दे रहा है. 40 लाख रुपये में पेपर बिक रहे हैं. 30 दिन पहले पेपर आउट हो रहे हैं. एजेंसियां कह रही हैं कि पेपर लीक हुआ है, लेकिन फिर भी सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार 2021 से ये दर्द झेल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.