जयपुर: उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा, पूर्व सदस्य रामूराम राईका सहित 10 आरोपियों को आज मंगलवार को एसओजी ने कोर्ट में पेश किया. कटारा को तीन दिन की रिमांड पर सौंपा गया है. जबकि राईका, उसके बेटे और बेटी सहित 10 आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर सौंपा है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार एसओजी की रिमांड पर चल रहे बाबूलाल कटारा, रामूराम राईका, उसकी बेटी शोभा राईका, बेटा देवेश राईका, अविनाश, बिजेंद्र सिंह, मंजू, ऋतु, अर्जुनराम और अनिल की रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को एसओजी ने सभी को लिंक कोर्ट एसीएमएम-5 में पेश किया. कोर्ट ने बाबूलाल कटारा को तीन दिन और रिमांड पर सौंपा है, जबकि रामूराम राईका, देवेश राईका, शोभा राईका, अविनाश, बिजेंद्र सिंह, मंजू, ऋतु, अर्जुनराम और अनिल की रिमांड अवधि दो दिन के लिए बढ़ाई गई है.
राईका ने बेटे-बेटी के लिए कटारा से लिया पेपर : एसओजी की पड़ताल में सामने आया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक करने वाले आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामूराम राईका को बेटे और बेटी के लिए परीक्षा से पांच दिन पहले पेपर दिया था. राईका ने हाथ से लिखा हुआ यह पेपर अपने बेटे देवेश और शोभा को दिया था, जिसे पढ़कर उन्होंने परीक्षा दी और मेरिट में रैंक हासिल की.
RPSC की सर्चिंग में मिले अहम दस्तावेज : एसओजी ने सोमवार को आरपीएससी के अजमेर स्थित ऑफिस पहुंची थी, जहां एसओजी की टीम बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा को भी लेकर पहुंची थी. तलाशी में एसओजी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं, जिनकी तस्दीक और उनसे जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए एसओजी पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी. इसी के चलते एसओजी ने बाबूलाल कटारा, रामूराम राईका सहित अन्य आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की.
ऋतु के घर से मिली डायरी में अहम राज : एसओजी की एक टीम ने सोमवार को ट्रेनी एसआई बिजेंद्र सिंह और उसकी मित्र ऋतु के चिड़ावा स्थित आवास पर भी तलाशी ली थी. इसमें कई अहम दस्तावेजों के साथ ही एक डायरी भी मिली है. जिसमें लेनदेन का हिसाब-किताब मिला है. इसे लेकर भी एसओजी पूछताछ कर रही है. बिजेंद्र सिंह पूर्व सैनिक है और उसने ऋतु की मदद से परीक्षा केंद्र पर नकल की थी.