ETV Bharat / state

'मनोज भारती को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया?' पीके के दलित कार्ड पर श्याम रजक का हमला - Shyam Rajak

Shyam Rajak Attacks Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपनी पार्टी जन सुराज के नाम की घोषणा करते हुए इसका कार्यकारी अध्यक्ष दलित समाज से आने वाले मनोज भारती को बना दिया है. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि आखिर मनोज भारती को अध्यक्ष क्यों नहीं बनाया गया?

Shyam Rajak attacks Prashant Kishor
श्याम रजक का PK पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2024, 2:10 PM IST

पटना: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी है. जन सुराज पार्टी का नाम दिया है और पहले कार्यकारी अध्यक्ष दलित वर्ग से आने वाले मनोज भारती को बनाया है. मनोज भारती आईआईटीयन हैं और आईएफएस भी रहे है. इसको लेकर श्याम रजक ने चुटकी ली है.

पीके के दलित कार्ड पर क्या बोले श्याम रजक: प्रशांत किशोर की ओर से दलित कार्ड खेले जाने पर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी से अभी हाल ही में जदयू में फिर से वापसी करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की दलितों के बड़े नेता के तौर पर पहचान होती है. श्याम रजक का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कोई झोपड़पट्टी में रहने वाले दलित को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है.

श्याम रजक का PK पर हमला (ETV Bharat)

"अध्यक्ष तो खुद रहेंगे. अब मनोज भारती दलित नहीं है. यह जरूर है कि दलित समाज से आते हैं पढ़े लिखे हैं."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू

शराबबंदी हटाने के बयान पर श्याम रजक का हमला: प्रशांत किशोर की ओर से 1 घंटे में शराबबंदी हटाने की बात कहे जाने पर भी श्याम रजक ने निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी की तस्वीर हाथ में लेकर घूम रहे हैं और गांधी जी के विचारों की ही हत्या करने की बात कर रहे हैं. ऐसी बात वही लोग कर सकते हैं. प्रशांत किशोर 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं इस पर श्याम रजक ने कहा कि 700 सीटों पर चुनाव लड़ लें. बिहार की जनता सब जान रही है. कितने लोग आए कितने लोग गए, नीतीश कुमार जहां खड़े हैं वही हैं.

2025 में जीत का दावा: 2025 को लेकर श्याम रजक ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर श्याम रजक ने पिछले दिनों बयान दिया था कि उस पर एक बार फिर से बोलते हुए श्याम रजक ने कहा बिहार अपने संसाधनों के बूते लगातार विकास कर रहा है. 2005 से पहले बिहार क्या था, लेकिन हमारे नेता ने बिहार का विकास किया है. प्रधानमंत्री खुद कहते रहे हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाना है. ऐसे में बिहार को विशेष राज का दर्जा या विशेष पैकेज मिलता है तो तेजी से विकास होगा और भारत पूरे विश्व में विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा.

ये भी पढ़ें

कौन हैं मनोज भारती? जिनको, प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का कार्यवाहक अध्यक्ष - Prashant Kishor Jan Suraj Party

प्रशांत किशोर ने लॉन्च की अपनी पार्टी जन सुराज, मनोज भारती बने कार्यकारी अध्यक्ष - Prashant Kishor Political Party

पटना: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी है. जन सुराज पार्टी का नाम दिया है और पहले कार्यकारी अध्यक्ष दलित वर्ग से आने वाले मनोज भारती को बनाया है. मनोज भारती आईआईटीयन हैं और आईएफएस भी रहे है. इसको लेकर श्याम रजक ने चुटकी ली है.

पीके के दलित कार्ड पर क्या बोले श्याम रजक: प्रशांत किशोर की ओर से दलित कार्ड खेले जाने पर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी से अभी हाल ही में जदयू में फिर से वापसी करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की दलितों के बड़े नेता के तौर पर पहचान होती है. श्याम रजक का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कोई झोपड़पट्टी में रहने वाले दलित को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है.

श्याम रजक का PK पर हमला (ETV Bharat)

"अध्यक्ष तो खुद रहेंगे. अब मनोज भारती दलित नहीं है. यह जरूर है कि दलित समाज से आते हैं पढ़े लिखे हैं."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू

शराबबंदी हटाने के बयान पर श्याम रजक का हमला: प्रशांत किशोर की ओर से 1 घंटे में शराबबंदी हटाने की बात कहे जाने पर भी श्याम रजक ने निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी की तस्वीर हाथ में लेकर घूम रहे हैं और गांधी जी के विचारों की ही हत्या करने की बात कर रहे हैं. ऐसी बात वही लोग कर सकते हैं. प्रशांत किशोर 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं इस पर श्याम रजक ने कहा कि 700 सीटों पर चुनाव लड़ लें. बिहार की जनता सब जान रही है. कितने लोग आए कितने लोग गए, नीतीश कुमार जहां खड़े हैं वही हैं.

2025 में जीत का दावा: 2025 को लेकर श्याम रजक ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर श्याम रजक ने पिछले दिनों बयान दिया था कि उस पर एक बार फिर से बोलते हुए श्याम रजक ने कहा बिहार अपने संसाधनों के बूते लगातार विकास कर रहा है. 2005 से पहले बिहार क्या था, लेकिन हमारे नेता ने बिहार का विकास किया है. प्रधानमंत्री खुद कहते रहे हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाना है. ऐसे में बिहार को विशेष राज का दर्जा या विशेष पैकेज मिलता है तो तेजी से विकास होगा और भारत पूरे विश्व में विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा.

ये भी पढ़ें

कौन हैं मनोज भारती? जिनको, प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज का कार्यवाहक अध्यक्ष - Prashant Kishor Jan Suraj Party

प्रशांत किशोर ने लॉन्च की अपनी पार्टी जन सुराज, मनोज भारती बने कार्यकारी अध्यक्ष - Prashant Kishor Political Party

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.