ETV Bharat / state

'श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योत' पहुंची चाकसू, विधायक रामावतार बैरवा ने किया स्वागत - Shri Shyam Akhand Jyoti in Chaksu

श्री श्याम आराधना एवं अखंड ज्योत दर्शन रथ सेवा यात्रा रविवार को चाकसू पहुंची. इस दौरान विधायक रामावतरा बैरवा व अन्य ने अखंड ज्योत के दर्शन किए और सामूहिक आरती में भाग लिया.

Shri Shyam Akhand Jyoti in Chaksu
'श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योत' पहुंची चाकसू (ETV Bharat Chaksu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2024, 10:38 PM IST

चाकसू (जयपुर): श्री श्याम आराधना एवं अखंड ज्योत दर्शन रथ सेवा यात्रा देश के विभिन्न राज्यों के भ्रमण के पश्चात रविवार शाम को चम्पावती नगरी चाकसू पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर मामोड़िया मोहल्ला नीलकंठ रोड स्थित निर्माणाधीन श्रीश्याम मंदिर पर भजन कीर्तन सहित दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में खासा उत्साह देखा गया. क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व श्याम प्रेमियों ने अखंड ज्योत के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती में भाग लिया.

इससे पूर्व कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर अखंड ज्योत रथ सेवा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया. खाटू श्याम जी से रथ सेवा यात्रा में आए रथ संचालक एवं धर्म प्रचारक पंडित गिरिराज शरण दास महाराज ने बताया कि 26 मार्च, 2021 को श्री श्याम आराधना अखंड दर्शन रथ यात्रा राजस्थान के खाटू धाम से आरंभ हुई थी. यह यात्रा संपूर्ण भारत भ्रमण कर बाबा की इस पावन अखंड ज्योत और बाबा के पावन विग्रह ने 12 ज्योतिर्लिंग, चारधाम, सप्तपुरिया सहित भारतवर्ष के सभी धार्मिक स्थानों के दर्शन किए.

पढ़ें: खाटू श्याम की तर्ज पर कोटा में भी भरेगा लक्खी मेला, दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से मंगाए फूल

यह यात्रा श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है. जो लोग कोरोना महामारी के दौरान मारे गए हैं, उनकी आत्मा शांति के लिए रथ सेवा यात्रा निकाली गई है. जो पूरे भारत के भ्रमण के पश्चात रविवार को चाकसू पहुंची हैं. श्री श्याम बाबा का रथ सेवा को लेकर चाकसू के श्रदालुओं में काफी उत्साह देखा गया. चाकसू में खाटू श्याम का मंदिर बनने एवं कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भी शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधायक बैरवा के साथ उद्योगपति रामेश्वर प्रसाद शर्मा, रामवतार मामोड़िया, पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, पार्षद दिनेश शर्मा, पार्षद मांगीलाल बैरवा, राजेश खटाणा, योगेश कुमावत समेत कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग मौजूद थे.

चाकसू (जयपुर): श्री श्याम आराधना एवं अखंड ज्योत दर्शन रथ सेवा यात्रा देश के विभिन्न राज्यों के भ्रमण के पश्चात रविवार शाम को चम्पावती नगरी चाकसू पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर मामोड़िया मोहल्ला नीलकंठ रोड स्थित निर्माणाधीन श्रीश्याम मंदिर पर भजन कीर्तन सहित दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में खासा उत्साह देखा गया. क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व श्याम प्रेमियों ने अखंड ज्योत के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना कर सामूहिक आरती में भाग लिया.

इससे पूर्व कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर अखंड ज्योत रथ सेवा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पुष्पा वर्षा कर स्वागत किया. खाटू श्याम जी से रथ सेवा यात्रा में आए रथ संचालक एवं धर्म प्रचारक पंडित गिरिराज शरण दास महाराज ने बताया कि 26 मार्च, 2021 को श्री श्याम आराधना अखंड दर्शन रथ यात्रा राजस्थान के खाटू धाम से आरंभ हुई थी. यह यात्रा संपूर्ण भारत भ्रमण कर बाबा की इस पावन अखंड ज्योत और बाबा के पावन विग्रह ने 12 ज्योतिर्लिंग, चारधाम, सप्तपुरिया सहित भारतवर्ष के सभी धार्मिक स्थानों के दर्शन किए.

पढ़ें: खाटू श्याम की तर्ज पर कोटा में भी भरेगा लक्खी मेला, दरबार सजाने के लिए कोलकाता और दिल्ली से मंगाए फूल

यह यात्रा श्री श्याम रसोई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है. जो लोग कोरोना महामारी के दौरान मारे गए हैं, उनकी आत्मा शांति के लिए रथ सेवा यात्रा निकाली गई है. जो पूरे भारत के भ्रमण के पश्चात रविवार को चाकसू पहुंची हैं. श्री श्याम बाबा का रथ सेवा को लेकर चाकसू के श्रदालुओं में काफी उत्साह देखा गया. चाकसू में खाटू श्याम का मंदिर बनने एवं कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भी शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विधायक बैरवा के साथ उद्योगपति रामेश्वर प्रसाद शर्मा, रामवतार मामोड़िया, पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, पार्षद दिनेश शर्मा, पार्षद मांगीलाल बैरवा, राजेश खटाणा, योगेश कुमावत समेत कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.