ETV Bharat / state

51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन: 26 भट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के बने मालपुए, लाखों ने पाई प्रसादी - Shri Ram MahaYagya in Rajakhera

धौलपुर के राजाखेड़ा में 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन बुधवार को हो गया. इस दौरान 26 भ​ट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के मालपुए बनाए गए. लाखों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.

Shri Ram MahaYagya in Rajakhera
51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन (ETV Bharat Rajakhera)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 19, 2024, 10:51 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के हाट मैदान स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास चल रहे 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, श्रीराम कथा व श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर बुधवार को विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया. इस दौरान 29 भट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के मालपुए बनाए गए. करीब एक लाख लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.

Shri Ram Janki Mandir in Rajakhera
जेसीबी मशीन की सहायता से भट्टियों की गई खुदाई (ETV Bharat Rajakhera)

26 भट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के बने मालपुए: रामसुभग देवाचार्य महाराज अयोध्याधाम ने बताया कि राजाखेड़ा में संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए 9 जून से 51 कुंडीय 127वां विशाल श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था. इसी के साथ श्रीराम कथा और श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया था. जिसके पूरे होने पर बुधवार को विशाल भंडारे प्रसादी का वितरण किया गया है.

पढ़ें: राजाखेड़ा में 51 कुंडीय विशाल श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ, 1100 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा - Shri Ram Mahayagya in Dholpur

उन्होंने बताया कि भंडारे में प्रसादी बनाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से भट्टियों की खुदाई की गई. जिसके बाद 26 भट्टियों पर 100 क्विंटल अर्थात ढाई सौ मन आटे के मालपुए के साथ खीर और सब्जी की प्रसादी का वितरण किया गया. जिसमें राजाखेड़ा के साथ आसपास के दर्जनों गांव से करीब एक लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की है. भंडारे में सुबह 10 बजे से प्रसादी का वितरण शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा.

Shri Ram MahaYagya in Rajakhera
51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन (ETV Bharat Rajakhera)

पढ़ें: बरसती गर्मी में जावली गांव में बह रही आस्था की बयार, 2100 कुंडीय महायज्ञ में रोज दो हजार लोग दे रहे सेवा - Mahayagy in alwar district

स्वेच्छा से व्यापारियों ने प्रतिष्ठान रखे बंद: नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि विशाल भंडारे में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सभी समाज के लोगों ने सहयोग किया. व्यापारियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखे. ऐसे में पूरा बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. जिले में इन दिनों पड़ रही तेज भीषण गर्मी के कारण एक और जहां आमजन का हाल बेहाल है, तो वहीं दूसरी ओर भंडारे में प्रसादी वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के हाट मैदान स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास चल रहे 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ, श्रीराम कथा व श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर बुधवार को विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया. इस दौरान 29 भट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के मालपुए बनाए गए. करीब एक लाख लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.

Shri Ram Janki Mandir in Rajakhera
जेसीबी मशीन की सहायता से भट्टियों की गई खुदाई (ETV Bharat Rajakhera)

26 भट्टियों पर 100 क्विंटल आटे के बने मालपुए: रामसुभग देवाचार्य महाराज अयोध्याधाम ने बताया कि राजाखेड़ा में संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए 9 जून से 51 कुंडीय 127वां विशाल श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था. इसी के साथ श्रीराम कथा और श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया था. जिसके पूरे होने पर बुधवार को विशाल भंडारे प्रसादी का वितरण किया गया है.

पढ़ें: राजाखेड़ा में 51 कुंडीय विशाल श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ, 1100 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा - Shri Ram Mahayagya in Dholpur

उन्होंने बताया कि भंडारे में प्रसादी बनाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से भट्टियों की खुदाई की गई. जिसके बाद 26 भट्टियों पर 100 क्विंटल अर्थात ढाई सौ मन आटे के मालपुए के साथ खीर और सब्जी की प्रसादी का वितरण किया गया. जिसमें राजाखेड़ा के साथ आसपास के दर्जनों गांव से करीब एक लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की है. भंडारे में सुबह 10 बजे से प्रसादी का वितरण शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा.

Shri Ram MahaYagya in Rajakhera
51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का समापन (ETV Bharat Rajakhera)

पढ़ें: बरसती गर्मी में जावली गांव में बह रही आस्था की बयार, 2100 कुंडीय महायज्ञ में रोज दो हजार लोग दे रहे सेवा - Mahayagy in alwar district

स्वेच्छा से व्यापारियों ने प्रतिष्ठान रखे बंद: नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि विशाल भंडारे में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए सभी समाज के लोगों ने सहयोग किया. व्यापारियों ने सुबह से अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छा से बंद रखे. ऐसे में पूरा बाजार में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. जिले में इन दिनों पड़ रही तेज भीषण गर्मी के कारण एक और जहां आमजन का हाल बेहाल है, तो वहीं दूसरी ओर भंडारे में प्रसादी वितरण के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.