ETV Bharat / state

पटना के बिहटा में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से दुकान में रखा 10 लाख का सामान जलकर राख - Fire In Patna - FIRE IN PATNA

Fire In Patna: पटना के बिहटा में एक साथ कई दुकानों में आग लग गई. इस हादसे में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है. इस बीच राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है. बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी.

Fire In Patna
पटना में एक बार फिर लगी भीषण आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 3:18 PM IST

पटना: पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में लगी भीषण आग से 6 लोगों की मौत की खबर अभी तक लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि राजधानी में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिल गया. इस बार बिहटा में कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में करीब 10 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है.

Fire In Patna
पटना में एक बार फिर लगी भीषण आग

बिहटा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर बाजार के पास बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा कि आग इतनी तेज थी कि आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: दरअसल, बिहटा के राघोपुर स्थित ललित मोहन के पास पिछले कई वर्षों से लकड़ी और मुर्गा मछली का दुकान चल रहा था. बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पहुंचे और दमकल को घटना की सूचना दी गई. हालांकि इस अगलगी की घटना में 8 से 10 दुकान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए, जिसमें 8 से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

Fire In Patna
पटना में एक बार फिर लगी भीषण आग

"रात को हम सभी लोग दुकान बंद कर घर गए हुए थे. अचानक स्थानी लोगों से सूचना मिली कि कई दुकान में आग लग गई है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से पूरे दुकान और मंडी में आग लगी है, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है." - इमरान, स्थानीय दुकानदार

"हमें देर रात सूचना मिली की राघोपुर बाजार के पास एक मंडी में आग लगी है. सूचना के बाद हमारी टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है, लेकिन दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. दुकानदारों द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने का नुकसान हुआ है.." - दीक्षा भंवरे, बिहटा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना के होटल में लगी आग से 6 की गई जान, करोड़ों का होटल भी स्वाहा, क्या नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम? - Fire In Patna

पटना: पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल में लगी भीषण आग से 6 लोगों की मौत की खबर अभी तक लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि राजधानी में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिल गया. इस बार बिहटा में कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में करीब 10 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है.

Fire In Patna
पटना में एक बार फिर लगी भीषण आग

बिहटा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर बाजार के पास बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से कई दुकानों में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा कि आग इतनी तेज थी कि आसपास इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: दरअसल, बिहटा के राघोपुर स्थित ललित मोहन के पास पिछले कई वर्षों से लकड़ी और मुर्गा मछली का दुकान चल रहा था. बीते रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पहुंचे और दमकल को घटना की सूचना दी गई. हालांकि इस अगलगी की घटना में 8 से 10 दुकान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए, जिसमें 8 से 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

Fire In Patna
पटना में एक बार फिर लगी भीषण आग

"रात को हम सभी लोग दुकान बंद कर घर गए हुए थे. अचानक स्थानी लोगों से सूचना मिली कि कई दुकान में आग लग गई है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट से पूरे दुकान और मंडी में आग लगी है, जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में 8 से 10 लाख का नुकसान हुआ है." - इमरान, स्थानीय दुकानदार

"हमें देर रात सूचना मिली की राघोपुर बाजार के पास एक मंडी में आग लगी है. सूचना के बाद हमारी टीम और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है, लेकिन दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है. दुकानदारों द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने का नुकसान हुआ है.." - दीक्षा भंवरे, बिहटा थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- पटना के होटल में लगी आग से 6 की गई जान, करोड़ों का होटल भी स्वाहा, क्या नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम? - Fire In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.