नई दिल्ली: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की धमकी दी है. सरोजिनी नगर, जो दिल्ली की VVIP विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में आता है, में एनबीसीसी के निर्माण कार्य के कारण व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि एनबीसीसी ने मार्केट में आने-जाने के 19 प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया है, जिससे दुकानदारों को रोजाना की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. दुकानदारों का ये भी कहना है कि इस मार्केट में प्रतिदिन लाखों लोग खरीदारी करने आते हैं, और रास्ते बंद होने से ना केवल उनकी सुविधा प्रभावित हो रही है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह खतरे का संकेत है. स्थानीय व्यापारियों ने कई बार जनप्रतिनिधी और प्रशासन को इस बारे में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.
अब दुकानदारों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे और मार्केट में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं. बता दें, यह मार्केट भारत के अलावा विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है और यहां व्यापार करने वाले हजारों परिवारों का पालन-पोषण होता है. रास्ते बंद होने के कारण उनकी आजीविका पर असर पड़ा है. इस मुद्दे को लेकर सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन ने एनबीसीसी को ज्ञापन सौंपा है. अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: