ETV Bharat / state

OMG! खैनी देने से इंकार करने पर मार दी गोली, समस्तीपुर में दुकानदार की हत्या से सनसनी - Murder In Samastipur - MURDER IN SAMASTIPUR

Murder For Tobacco In Samastipur: समस्तीपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खैनी देने से इंकार किया था. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में खैनी के लिए हत्या
समस्तीपुर में खैनी के लिए हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 2:18 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में खैनी के लिए हत्या कर दी गयी. खैनी दुकानदार की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

खैनी नहीं देने से गुस्सा हो गया अपराधीः घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा गांव की है. जानकारी के अनुसार दुकानदार बैजनाथ मिश्र खैनी की दुकान चलाते थे. दुकान बंद करने के दौरान एक व्यक्ति उनसे खैनी मांगने के लिए आया था. दुकानदार दुकान खोलकर खैनी देने से मना कर दिया. व्यक्ति गुस्से में होकर वहां से चला गया और बैजनाथ मिश्र भी घर चले गए.

सोए अवस्था में मार दी गोलीः जानकारी के अनुसार रविवार की रात बैजनाथ मिश्र खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच मध्य रात्रि में अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन घर के अंदर से परिजन बाहर आये. बैजनाथ मिश्र को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.

छानबीन में जुटी पुलिसः इस मामले को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया है कि घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"दुकानदार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -विवेक कुमार शर्मा, दलसिंहसराय डीएसपी

यह भी पढ़ेंः उल्टी होने के बाद दंपती की मौत, चुपचाप दाह संस्कार कर रहे थे परिजन.. ग्रामीणों ने कर दिया पुलिस को फोन - Couple Died In Samastipur

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में खैनी के लिए हत्या कर दी गयी. खैनी दुकानदार की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

खैनी नहीं देने से गुस्सा हो गया अपराधीः घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा गांव की है. जानकारी के अनुसार दुकानदार बैजनाथ मिश्र खैनी की दुकान चलाते थे. दुकान बंद करने के दौरान एक व्यक्ति उनसे खैनी मांगने के लिए आया था. दुकानदार दुकान खोलकर खैनी देने से मना कर दिया. व्यक्ति गुस्से में होकर वहां से चला गया और बैजनाथ मिश्र भी घर चले गए.

सोए अवस्था में मार दी गोलीः जानकारी के अनुसार रविवार की रात बैजनाथ मिश्र खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच मध्य रात्रि में अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन घर के अंदर से परिजन बाहर आये. बैजनाथ मिश्र को खून से लथपथ देख आसपास के लोगों के द्वारा इसकी सूचना दलसिंहसराय थाने की पुलिस को दी गई.

छानबीन में जुटी पुलिसः इस मामले को लेकर दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया है कि घटनास्थल पर मिले सबूत के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"दुकानदार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -विवेक कुमार शर्मा, दलसिंहसराय डीएसपी

यह भी पढ़ेंः उल्टी होने के बाद दंपती की मौत, चुपचाप दाह संस्कार कर रहे थे परिजन.. ग्रामीणों ने कर दिया पुलिस को फोन - Couple Died In Samastipur

Last Updated : Sep 16, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.