पटना: गुरुवार की सुबह पटना के शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित मिठाई दुकान में धमाका हुआ है. एक के बाद एक तीन एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिस वजह से आग में झुलसकर दुकानदार की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मिठाई दुकान में सिलेंडर फटा: बताया जाता है कि सुबह करीब 5 बजे दुकानदार उपेंद्र प्रसाद ने जैसे ही दुकान का शटर खोला, सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से उपेंद्र और उसके सहयोगी आग में झुलस गए. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया.
"हम लोग धमाके की आवाज सुनकर दौड़-दौड़े आए हैं. आग में दुकान के मालिक उपेंद्र कुमार की मौत हो गईऔर दो लोग घायल हैं. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया है. धमाके के कारण लाखों की संपति का नुकसान हुआ है."- स्थानीय
कहां है मिठाई दुकान?: शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में आईसीआईसीआई के पास उपेंद्र प्रसाद की मिठाई की दुकान है, जिसमें खाजा और अन्य मिठाइयां बनाई जाती थी. दुकान के पास ही सेंट अल्बर्ट स्कूल भी है. हालांकि समय रहते दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग आसपास की दुकान और मकानों को भी चपेट में ले सकती थी. वहीं, विस्फोट के कारण उस बिल्डिंग के पिलर में बड़ी दरार आ गई है. पीड़ित दुकान संचालक के परिजनों के मुताबिक लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
क्या बोली पुलिस?: वहीं, पुलिस ने एक शख्स की मौत की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर थानांतर्गत पटेल नगर रोड नंबर 13 में मिठाई की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. फायर ब्रिगेड और थाना के कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, इलाज के क्रम मे घायल व्यक्ति की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
आज दिनांक 21.11.24 की प्रातः में #शास्त्रीनगर थानांतर्गत पटेल नगर रोड नंबर 13 में मिठाई की दुकान में आग लग गई थी।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) November 21, 2024
दुकान में आग लगने की सूचना पर, दुकानदार अपने दुकान के शटर को खोलने के प्रयास में घायल हो गया, जिसको पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सरकारी वाहन से ईलाज हेतु…
"शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के भट्टाचार्य रोड में आग लगी थी. आग सुबह 4-5 बजे के बीच लगी थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझा दिया है. वहीं, घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है."- मनोज नट, कमांडेंट, बिहार अग्निशमन विभाग
ये भी पढ़ें: भागलपुर के सरकारी स्कूल में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, शिक्षक और रसोइयां समेत 3 झुलसे - Gas Cylinder Blast