बलौदा बाजार: जिले में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश हुआ है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग लोगों को डरा-धमकाकर ब्लैकमेल किया करता था. इस गैंग में नेता, वकील सहित कई नामचीन लोगों का नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अमीरों और रिटायर्ड कर्मचारियों से मेलजोल बढ़ाकर उन्हें अपने झांसे में लेकर फिर उन्हें फंसाते थे. ये अमीर लोगों के पास सुंदर लड़कियों की तस्वीरें भेज कर पहले उनसे चेटिंग करते थे, फिर उनका वीडियो या फोटो लेकर उनको ब्लैकमेल करते हैं. आरोपियों ने ऐसे ही एक शख्स से 41 लाख रुपए की वसूली की. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. आरोपी पीड़ित के पास लड़कियां भेजते थे फिर उसके साथ वो लड़की अंतरंग हरकतों की तस्वीर निकाल लेती थी. इसके बाद ब्लैकमेल का खेल शुरू होता था.
तीन आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित के शिकायत के मुताबिक दो लोगों से उसकी कुछ दिनों पहले मुलाकात हुई थी. उन लोगों ने पीड़ित के पास एक सुंदर लड़की को भेजा और उसके साथ पीड़ित का वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग करने लगे. पैसा न देने पर बदनाम करने की धमकी देते थे.
डर से पीड़ित ने लाखों रुपए आरोपियों को दे दिए. इसके बाद वे और भी पैसों की मांग करने लगे. इस पर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो महिला और एक पुरुष आरोपी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में कई नामचीन लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.