वाराणसी : बनारस के राजातालाब के थानाध्यक्ष के साथ कार से खींचकर मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एसएचओ की कार ने ऑटो में टक्कर मार दी थी. जिसके बाद इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की गई. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें तीन-चार लोग एसओ के साथ खींचातान करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. एसएचओ सादी वर्दी में परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज हुआ है.
बताते हैं कि राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम परिवार के साथ अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. हरहुआ तिराहे पर तभी एसएचओ की कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक देवी शंकर राय घायल हो गया. हादसे में कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हो गया. साथ ही ऑटो के आगे का पार्ट उखड़ गया. इसमें ऑटो में बैठी सवारियों को भी चोट आई है. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार से एसएचओ को बाहर खींच लिया. इस दौरान वह बोलते रहे कि मैं राजातालाब थानाध्यक्ष हूं, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी. उन्हें पीट दिया. मारपीट की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई.
घायल ऑटो चालक को दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया है. हालत नाजुक में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ऑटो चालक के परिजनों का कहना है कि एसएचओ लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, वहीं, राजातालाब के थानाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मारने-पीटने की शिकायत की है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा लिखा गया है.