भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. उन्होंने यहां कई जनसभाओं को संबोधित किया. पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यहां हुई एक जनसभा का वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, ' आज पश्चिम बंगाल की धरती पर शिवराज ये कहने आया है. यहां अधर्म की अति हो गई है, पाप की अति हो गई है. शेख शाहजहां तेरी इतनी हिम्मत कि तू संदेशखाली में बहन-बेटियों की इज्जत मान सम्मान से खेले और ममता बनर्जी तुम्हें शर्म नहीं आती, अत्याचार हो रहे हैं बहनों के साथ, सरे आम इज्जत लूटी जा रही और तुम शेख शाहजहां को बचाती हो?'
कही बंगाल सरकार को उखाड़ फेंकने की बात
पूर्व सीएम ने आगे कहा, ' यहां धर्म और अन्याय की अति हो गई है. इसलिए उठो और इस अत्याचारी और अन्यायी सरकार को उखाड़ फेंको. सीएम शिवराज यहां भी नहीं रुके, उन्होंने कहा कि एक बार लार्ड कर्जन ने बंगाल को बांटा था, आज ममता बनर्जी धर्म के आधार पर फिर बंगाल को बांट रही हैं.'
इंडी गठबंधन पर भी साधा निशाना
पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर जमकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीदी ने बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदल दिया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि उसके नेता उलूल-जुलूल भाषण देते हैं. इंडी का फुल फॉर्म बताते हुए शिवराज ने कहा, ' आई का मतलब है इममैच्योर यानी अपरिपक्व, एन से नर्वस मतलब घबराए हुए और डी से डेंजरस मतलब खतरनाक हैं क्योंकि देश विरोधी बातें करते हैं और आई से इग्नोरेंट मतलब अनभिज्ञ. इन्हें जनता के विषयों की कोई जानकारी नहीं.'