ETV Bharat / state

शिवराज सिंह चौहान ने बताया-अब कैसे किसानों को सोयाबीन, कपास व चावल करेंगे मालामाल - Shivraj Vidisha Ganesh Poojan - SHIVRAJ VIDISHA GANESH POOJAN

विदिशा के रंगई स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर चल रहे गणेश उत्सव के समापन पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. वह पूर्णाहुति यज्ञ में शामिल हुए. इसके बाद शिवराज सिंह ने सोयाबीन और बासमती चावल, कपास और प्याज के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाने के बारे में जानकारी दी.

Shivraj Vidisha Ganesh Poojan
शिवराज सिंह चौहान ने रंगई स्थिति बाढ़ वाले गणेश मंदिर में किया हवन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 6:42 PM IST

विदिशा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रंगई स्थिति बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 10 दिन से चले आ रहे गणेश उत्सव के समापन पर पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लिया. उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी रही. भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की. इसके साथ ही अन्य धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित हुए.

भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा "भगवान गणेश से उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य, निरोगी काया की कामना की है." उन्होंने बताया "सोयाबीन के जरिए किसानों को लाभ हो, इसके लिए एक निर्णय लिया गया है. खाद्य तेल बाहर से ही आयात किया जाता था, जिस पर अब तक कोई शुल्क नहीं लगता था. सोयाबीन सहित अन्य खाद्य तेलों पर 20 फ़ीसदी आयात ड्यूटी और अन्य कर मिलकर साढे़ 27 फ़ीसदी टैक्स वसूला जाएगा. इससे स्थानीय तेल उद्योग को लाभ होगा."

ALSO READ :

सोयाबीन किसानों को राकेश टिकैत दिलाएंगे बंपर MSP? सोयाबीन विवाद में टिकैत की एंट्री

उज्जैन में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर, सोयाबीन लाए किसानों को मोहन सरकार से चाहिए 6000 का MSP प्लान

सोयाबीन की डिमांड बढ़ेगी तो दाम भी बढ़ेंगे

शिवराज ने कहा "सरकार के इस फैसले से सोयाबीन की डिमांड बढ़ेगी, जिससे किसानों को इसके दाम भी अच्छे मिलेंगे. रिफाइंड तेल के लिए भी आयात शुल्क में वृद्धि की गई है. प्याज के दाम किसानों को ठीक मिलें, इसके लिए निर्यात शुल्क घटाया है. बासमती चावल के निर्यात पर भी साढे 9 फीसदी टैक्स लगता था. उसे समाप्त कर दिया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश को अनुमति दी गई है. इन फैसलों से किसानों की आय बढ़ेगी."

विदिशा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रंगई स्थिति बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 10 दिन से चले आ रहे गणेश उत्सव के समापन पर पूर्णाहुति यज्ञ में भाग लिया. उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी रही. भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने भंडारे में अपने हाथों से प्रसादी वितरित की. इसके साथ ही अन्य धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित हुए.

भगवान गणेश से सुख समृद्धि की कामना

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा "भगवान गणेश से उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य, निरोगी काया की कामना की है." उन्होंने बताया "सोयाबीन के जरिए किसानों को लाभ हो, इसके लिए एक निर्णय लिया गया है. खाद्य तेल बाहर से ही आयात किया जाता था, जिस पर अब तक कोई शुल्क नहीं लगता था. सोयाबीन सहित अन्य खाद्य तेलों पर 20 फ़ीसदी आयात ड्यूटी और अन्य कर मिलकर साढे़ 27 फ़ीसदी टैक्स वसूला जाएगा. इससे स्थानीय तेल उद्योग को लाभ होगा."

ALSO READ :

सोयाबीन किसानों को राकेश टिकैत दिलाएंगे बंपर MSP? सोयाबीन विवाद में टिकैत की एंट्री

उज्जैन में ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर, सोयाबीन लाए किसानों को मोहन सरकार से चाहिए 6000 का MSP प्लान

सोयाबीन की डिमांड बढ़ेगी तो दाम भी बढ़ेंगे

शिवराज ने कहा "सरकार के इस फैसले से सोयाबीन की डिमांड बढ़ेगी, जिससे किसानों को इसके दाम भी अच्छे मिलेंगे. रिफाइंड तेल के लिए भी आयात शुल्क में वृद्धि की गई है. प्याज के दाम किसानों को ठीक मिलें, इसके लिए निर्यात शुल्क घटाया है. बासमती चावल के निर्यात पर भी साढे 9 फीसदी टैक्स लगता था. उसे समाप्त कर दिया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश को अनुमति दी गई है. इन फैसलों से किसानों की आय बढ़ेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.