भोपाल। नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. वहीं मध्य प्रदेश से तीन सांसदों को केंद्रीय मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जिसमें सबसे पहले प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं. जिन्होंने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. वहीं इनके बाद टीकमगढ़ से सांसद चुने गए वीरेंद्र खटीक और गुना से सांसद चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शपथ ली. एमपी से ये तीनों नेता मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए.
सिंधिया-शिवराज बने केंद्रीय मंत्री
विदिशा सीट से 8 लाख वोटों से ज्यादा जीत हासिल करने वाले शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. शिवराज के साथ सिंधिया ने भी दूसरी बार केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले सिंधिया नागरिक व उड्डयन मंत्रालय संभाल रहे थे. इन दोनों नेताओं के साथ एक बार फिर टीकमगढ़ से सांसद चुने गए वीरेंद्र खटीक भी यूनियन मिनिस्टर बने. इन तीनों नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. शिवराज सिंह चौहान की बेदाग छवि, लोकप्रियता और पार्टी में उनकी परफॉर्मेंस से केंद्र खासा प्रभावित है. वहीं वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल रहे सिंधिया को कौन सा मंत्रालय मिलता है, ये देखने लायक होगा. गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ-साथ 35 अन्य सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
8 लाख से ज्यादा वोटों से जीते शिवराज
गौरतलब है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से ये खुशखबरी पहले ही मिल चुकी थी. वे पहले ही दिल्ली रवाना हो गए थे. बता दें कि विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीते हैं. जबकि गुना लोकसभा सीट से सिंधिया ने भी बड़ी जीत हासिल की है.