शिवपुरी. पहला मामला जिले की कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संगेश्वर गांव का है. रविवार को सिंध नदी में नहाने के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने 24 घंटे बाद सोमवार को सिंध नदी से शव बरामद कर लिया है. देर शाम तक बुजुर्ग की तलाश में पुलिस वकी टीम जुटी रही लेकिन बुजुर्ग का देर शाम तक पता नहीं लग सका था.
कैसे हुई ये घटना?
पुलिस के मुताबिक मोतीलाल (70) पुत्र खेम सिंह लोधी निवासी संगेश्वर रविवार की दोपहर अपने खेत पर मवेशी चराने गए थे. इसी दौरान पास की इंदार नदी में नहाने गए और संभवत: उनका पैर फिसल गया. परिजनों ने गांव के लोगों व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में मोतीलाल को काफी तलाशा लेकिन पता नही चला सका था. रात होने की वजह से तालाशी अभियान रोकना पड़ा था. वहीं सोमवार सुबह तलाशी के दौरान बुजुर्ग का शव नदी से बरामद कर लिया गया. परिजनों के मुताबिक मोतीलाल काफी समय से पैरालाइसिस बीमारी से ग्रसित थे.
Read more - बारिश आते ही शुरू हुआ मगरमच्छ का आतंक, शहर की व्यस्ततम सड़क पर पहुंचा, बाइक के नीचे आने से घायल शिवपुरी की बुधना नदी से बरामद हुआ लापता व्यापारी का शव, एडीपीओ अभी भी हैं लापता |
मोटर लगा रहे किशोर की मौत
जानकारी के मुताबिक ढेकुआ गांव का रहने वाला 14 साल का सोनू गुर्जर पुत्र वीरपाल गुर्जर नदी किनारे अपने खेत में पानी की मोटर लगा रहा था. इसी दौरान उसे बिजली का तेज झटाक लगा और वह बेहोश हो गया. परिजन सोनू को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉकटर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 14 साल के किशोर की मौत के बाद परिजन सहित गांव में शोक की लहर है.