शिवपुरी। जिले में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. एक हादसा कोलारस थाना से सामने आया है. फोरलेन हाईवे पर स्थित खालसा होटल के सामने रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा पिकअप लोडिंग वाहन पलट गया. जिसमें सवार 20 लोग घायल हो गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मथुरा से उज्जैन जा रहे थे तीर्थयात्री
बताया जा रहा है कि मैक्स पिकअप वाहन में करीब 40 तीर्थ यात्री सवार थे जो मथुरा से उज्जैन जय गुरुदेव आश्रम पर होने वाले वार्षिक भंडारे में दर्शन लाभ के लिए जा रहे थे. तभी कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर खालसा होटल के सामने पिकअप लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसके बाद यहां से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल में रैफर किया गया है.
Also Read: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घायल हुए तीर्थ यात्री ओमप्रकाश ने बताया कि ''वह मथुरा से उज्जैन आश्रम पर होने वाले वार्षिक भंडारे में जा रहे थे. तभी तेज गति से उनका मैक्स पिकअप वाहन हाईवे पर पलट गया. इन तीर्थ यात्रियों में 20 के करीब महिलाएं हैं और बच्चे शामिल हैं.'' दूसरी तीर्थ यात्री पुष्पा ने बताया कि वह मथुरा से उज्जैन जा रही थी. अचानक वाहन पलटा और हमें पता ही नहीं चला कि क्या हुआ.'' इस दुर्घटना के बाद अब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.