ETV Bharat / state

शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर हादसा, बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, कई घायल - shivpuri road accident

शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में नीलगाय को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं. जबकि एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि यूपी के रहने वाले कार सवार उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.

SHIVPURI ROAD ACCIDENT
शिवपुरी ग्वालियर हाईवे पर हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 1:04 PM IST

शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. बुधवार सुबह शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर स्थित होटल बागवान के पास नीलगाय को बचाने के फेर में श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी (Etv Bharat)

बाबा महाकाल के दर्शन कर यूपी जा रहे थे कार सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार फौजी विजय सिंह तोमर निवासी ओरैया उत्तरप्रदेश ने बताया कि ''वह अर्टिगा कार से परिवार के साथ उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे. दर्शन कर परिवार कार से वापस घर लौट रहा था. तभी शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर कार के सामने नीलगाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई.''

Also Read:

दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Car Milk tanker Accident

रीवा में ट्रक और एम्बुलेंस के बीच भीषण टक्कर, 20 फीट नीचे खाई में गिरी एंबुलेस, 1 की मौत 4 घायल - Truck Ambulance Accident Rewa

बालू लदे टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल - MORENA TRACTOR HITS BIKE COUPLE

हादसे में 6 लोग घायल, एक गंभीर

हादसे में फौजी विजय सिंह तोमर सहित कार में सवार करीब 6 लोग गायल हो गए. उनकी मां मीरादेवी को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच लोग मामूली घायल हुए हैं. लेकिन मीरादेवी की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि दुर्घटना के साथ ही कार में लगे सभी एयर बैग खुल गए थे. जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. बुधवार सुबह शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर स्थित होटल बागवान के पास नीलगाय को बचाने के फेर में श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी (Etv Bharat)

बाबा महाकाल के दर्शन कर यूपी जा रहे थे कार सवार

मिली जानकारी के मुताबिक, कार सवार फौजी विजय सिंह तोमर निवासी ओरैया उत्तरप्रदेश ने बताया कि ''वह अर्टिगा कार से परिवार के साथ उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे. दर्शन कर परिवार कार से वापस घर लौट रहा था. तभी शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर कार के सामने नीलगाय आ गई. गाय को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई.''

Also Read:

दूध के टैंकर में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन लोगों की दर्दनाक मौत - Car Milk tanker Accident

रीवा में ट्रक और एम्बुलेंस के बीच भीषण टक्कर, 20 फीट नीचे खाई में गिरी एंबुलेस, 1 की मौत 4 घायल - Truck Ambulance Accident Rewa

बालू लदे टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल - MORENA TRACTOR HITS BIKE COUPLE

हादसे में 6 लोग घायल, एक गंभीर

हादसे में फौजी विजय सिंह तोमर सहित कार में सवार करीब 6 लोग गायल हो गए. उनकी मां मीरादेवी को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पांच लोग मामूली घायल हुए हैं. लेकिन मीरादेवी की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि दुर्घटना के साथ ही कार में लगे सभी एयर बैग खुल गए थे. जिसके चलते कार में सवार पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Last Updated : Jun 26, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.