शिवपुरी। शिवपुरी जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली फक्कड कॉलोनी और शक्ति कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी का सोमवार को फिजिकल पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने चोर के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है. चोर ने सोने का एक हार बदौड़ी क्षेत्र के एक नाले में फेंकना बताया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपी बीते दो साल से भोपाल में रहता है
फिजिकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने मीडिया को बताया कि फक्कड कॉलोनी और शक्ति कॉलोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस ने सफलता पाई है. पकड़ा गया चोर अंकित उर्फ फुन्सी ओझा उम्र 28 साल है. वह कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी का रहने वाला है. वह पिछले 2 साल से भोपाल में रह रहा था. वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए भोपाल से शिवपुरी आता था. दोनों कॉलोनियों में हुई चोरी की वारदात का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को लगाया.
ALSO READ: इंदौर में वाहन चोरों से 10 वाहन बरामद, आर्डर मिलने पर करते थे बुलेट चोरी इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद |
सीसीटीवी फुटेज से मिला चोर का सुराग
पुलिस के अनुसार चोरी के दोनों मामलों की बारीकी से जांच की तो आरोपी एक सीसीटीवी में नजर आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का उसके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया. थाना प्रभारी का कहना है कि चोर से पूछताछ की जा रही है. उससे चोरी के और मामले खुलने की संभावना है. आरोपी से यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके कोई अपराधी शामिल तो नहीं है.