शिवपुरी। नरवर थाना अंतर्गत स्थित मकरध्वज हनुमान मंदिर के संत की रविवार रात हत्या कर दी गई. जब ग्रामीणों ने सोमवार सुबह मंदिर परिसर के चबूतरे पर बाबा का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि बाबा के सिर और शरीर पर गहरे घाव थे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है.
बाल योग में ही बन गए संत
करैरा विधानसभा के नरवर में 55 वर्षीय संत बालक दास महाराज की हत्या की गई है. बाबा मूल रूप से दतिया जिले के ठरेठ इंदरगढ़ के रहने वाले थे. बताया जा रहा कि बाबा 1984 में संत बन गए थे. बाबा बनने के बाद वे मगरौनी पनघट पुल के पास मकरध्वज हनुमान मंदिर परिसर में वर्षों से रह रहे थे, जहां बीती रात सोते समय उनकी हत्या कर दी गई. बाल योग में संत बनने के बाद उनका नाम बालक दास महाराज हो गया था. जबकि उनका पुराना नाम मुकेश शर्मा पुत्र राधे श्याम शर्मा था.
ये भी पढ़ें: एकतरफा इश्क में खूनी खेल! युवक ने घर में घुसकर की फायरिंग, युवती की मौत, बचाने आई मां गंभीर जानिए एक पिता क्यों हो गया इतना मजबूर, कर दी अपने 8 साल के बेटे की हत्या |
धारदार हथियार से किया हत्या
घटना के बारे में ग्रामाणों ने बताया कि रात्रि में किसी अज्ञात हमलावरों ने संत बालक दास महाराज के साथ मारपीट की और किसी धारदार हथियार से हमला किया है. पुलिस को संत बालक दास महाराज के सिर और पैर में घाव के निशान मिले हैं. हत्या के कारणों और आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.