ETV Bharat / state

शिवपुरी में रात में अवैध मुरम का खनन करने जा रहे मजदूर के साथ हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मौत - Shivpuri laborers died - SHIVPURI LABORERS DIED

शिवपुरी जिले में रात के अंधेरे में अवैध मुरम का उत्खनन करने जा रहे मजदूरों से भरा टैक्टर-ट्राली पलट गई. इस दौरान टैक्टर ट्राली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई.

Shivpuri laborer died
अवैध मुरम का खनन करने जा रहे मजदूर के साथ हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 3:08 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा सीट के तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वरखेड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की नीचे दबने से मौत हो गई. तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम हाउस भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पुलिस कर रही है.

जेसीबी की मदद से निकाला मजदूर को

जानकारी के मुताबिक़ रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कुछ मजदूर अवैध रूप से मुरम भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बरखेड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में टैक्टर-ट्राली पर सवार उपाई पुत्र हल्के कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी गोहरी की नीचे दबने से मौत हो गई. हादसे की जानकारी ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुचीं तेंदुआ पुलिस ने टैक्टर के नीचे दबे मजदूर के शव को जेसीबी की मदद से निकाला गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ड्राइवर ने ढलान पर खड़ी कर दी बस, पीछे जाने लगी तो घबराकर कूद पड़े युवक, एक की मौत

नलकेश्वर महादेव मंदिर से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, 2 घायल

नेशनल हाइवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी कार,4 लोग घायल,झांसी रेफर

हादसे के वक्त मौजूद मजदूरों की तलाश में पुलिस

बता दें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर और भी मजदूर सवार थे, जो रात में ही घटना के बाद मौके से भाग गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन मजदूरों के बारे में पता लगा रही है जो हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. ट्रैक्टर मालिक के बारे में भी पुलिस डिटेल्स निकाल रही है. साथ ही ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि अवैध मुरम भरने के लिए मजदूरों को किसने भेजा था.

शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा सीट के तेंदुआ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वरखेड़ा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की नीचे दबने से मौत हो गई. तेंदुआ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम हाउस भेजा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पुलिस कर रही है.

जेसीबी की मदद से निकाला मजदूर को

जानकारी के मुताबिक़ रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार कुछ मजदूर अवैध रूप से मुरम भरने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बरखेड़ा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में टैक्टर-ट्राली पर सवार उपाई पुत्र हल्के कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी गोहरी की नीचे दबने से मौत हो गई. हादसे की जानकारी ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुचीं तेंदुआ पुलिस ने टैक्टर के नीचे दबे मजदूर के शव को जेसीबी की मदद से निकाला गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ड्राइवर ने ढलान पर खड़ी कर दी बस, पीछे जाने लगी तो घबराकर कूद पड़े युवक, एक की मौत

नलकेश्वर महादेव मंदिर से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, 2 घायल

नेशनल हाइवे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी कार,4 लोग घायल,झांसी रेफर

हादसे के वक्त मौजूद मजदूरों की तलाश में पुलिस

बता दें ट्रैक्टर-ट्रॉली पर और भी मजदूर सवार थे, जो रात में ही घटना के बाद मौके से भाग गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन मजदूरों के बारे में पता लगा रही है जो हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. ट्रैक्टर मालिक के बारे में भी पुलिस डिटेल्स निकाल रही है. साथ ही ये पता करने की कोशिश की जा रही है कि अवैध मुरम भरने के लिए मजदूरों को किसने भेजा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.