ETV Bharat / state

जब पेन और कॉपी लेकर गांव पहुंची महारानी सिंधिया, एक-एक ग्रामीण की खुद लिखी समस्याएं - Priyadarshini wrote peoples problem - PRIYADARSHINI WROTE PEOPLES PROBLEM

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल फोटो शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्र का है. जहां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पेन कॉपी लेकर गांव पहुंची और एक-एक ग्रामीण की समस्याओं को अपने हाथों से लिखा. उन्होंने इलेक्शन के बाद समस्याएं हल करवाने का आश्वासन भी दिया.

PRIYADARSHINI WROTE PEOPLES PROBLEM
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने खुद लिखी ग्रामीणों की समस्याएं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 4:35 PM IST

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने खुद लिखी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लगातार क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहीं हैं. वह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से एक-एक गांववासियों की समस्याओं एवं जरूरतों को सुन रही हैं. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी जिले में प्रचार के दौरान पैटर्न बदल दिया है. जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बताई जा रही समस्या को खुद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पेन से समस्या लिखती नजर आईं.

PRIYADARSHINI WROTE PEOPLES PROBLEM
ग्रामीणों के बीच पहुंची प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

महारानी ने खुद लिखी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों के बीच बैठकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया स्वयं कॉपी और पेन लेकर एक-एक की समस्या लिखती हुई दिखायी दीं. भाषण ना देते हुए वे सभाओं में पहुंच रहे एक एक गांव वासी का नाम एवं जरूरत को लिख रहीं हैं, और उन्हें आश्वस्त कर रही हैं कि चुनाव के ठीक दो महीनों बाद उनकी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाये जाएंगे. आवेदन लिख रही प्रियदर्शनी सिंधिया की यह फोटो वायरल हो रहीं है.

जब प्रियदर्शनी बोलीं-अपना काम खुद करना सीखो

ज्ञात हो कि गुना जिले की बमोरी विधानसभा में प्रचार के दौरान खजूरी गांव की महिलाओं ने प्रियदर्शनी राजे को पीने की पानी समस्या से अवगत कराया था, तो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से कहती है कि आवेदन लिखकर दे दीजिए. इस पर किसी महिला ने कह दिया कि आप लिख लीजिए. इस बात को सुनकर प्रियदर्शनी राजे गुस्सा हो गईं. उन्होंने महिलाओं को डांटने वाले लहजे में कहा कि आप लिखो और मुझे दो. मेरा काम नहीं है, आपका काम है. अपना काम करना खुद सीखो. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.

Also Read:

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया ने काफिला रोककर बालक के साथ खेला कैरम - Scindia Family Election Campaign

हाथ पर मेहंदी लगाती महिला ने पूछा क्या लिखूं, प्रियदर्शिनी बोली-"सिंधिया दिल से" - Priyadarshini Mehendi On Her Hand

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल - Scindia Royal Family Campaign

महाआर्यमान के पास अनाज की तौल में गड़बड़ी का वीडियो पहुंचा

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार के जुटे महाआर्यमन सिंधिया ने मोबाइल पर किसानों की फसल खरीदी के दौरान उनके साथ हो रही धोखाधड़ी का वीडियो देख नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसकी शिकायत गुना कलेक्टर-एसडीएम से की है. उन्होंने खरीदी केंद्र की जांच कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही.

किसानों के साथ धोखाधड़ी

जानकारी के मुताबि, महाआर्यमन सिंधिया ने प्रचार-प्रचार के दौरान व्हट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो देखा था. वीडियो में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के दौरान किसानों के साथ वजन में धोखाधड़ी की जा रही थी. जहां किसानों से 51 किलो गेहूं की जगह 53 किलो की गेंहू को बोरी में भरकर लिया जा रहा था. महाआर्यमन सिंधिया के पीए ने पड़ताल में पाया कि उक्त खरीदी केंद्र गुना जिले के बमोरी कालोनी में है, जहां किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. महाआर्यमन ने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से फोन पर की थी.

महाआर्यमन बोले-तुरंत बताएं समस्या, होगी कार्रवाई

बताया गया है महाआर्यमन सिंधिया की शिकायत के बाद खरीदी केंद्र पर अनाज तौलने वालों पर कार्यवाही भी हुई है. इस दौरान महाआर्यमन ने कहा कि ''किसी को भी कोई भी कठनाई या परेशानी हो तो वह प्रयास करेंगे की फोन की अपेक्षा खुद उपस्थित हो सकें. कोई भी समस्या तुरन्त बताएं उस पर तुरन्त करवाई होगी. मैं खुद स्वयं वहां पर आने की भी कोशिश करूंगा समस्या का हल करना मेरा कर्तव्य है.''

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने खुद लिखी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लगातार क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहीं हैं. वह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से एक-एक गांववासियों की समस्याओं एवं जरूरतों को सुन रही हैं. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी जिले में प्रचार के दौरान पैटर्न बदल दिया है. जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बताई जा रही समस्या को खुद प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पेन से समस्या लिखती नजर आईं.

PRIYADARSHINI WROTE PEOPLES PROBLEM
ग्रामीणों के बीच पहुंची प्रियदर्शनी राजे सिंधिया

महारानी ने खुद लिखी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के लोगों के बीच बैठकर प्रियदर्शनी राजे सिंधिया स्वयं कॉपी और पेन लेकर एक-एक की समस्या लिखती हुई दिखायी दीं. भाषण ना देते हुए वे सभाओं में पहुंच रहे एक एक गांव वासी का नाम एवं जरूरत को लिख रहीं हैं, और उन्हें आश्वस्त कर रही हैं कि चुनाव के ठीक दो महीनों बाद उनकी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न स्थानों पर सहायता शिविर केंद्रीय मंत्री द्वारा लगाये जाएंगे. आवेदन लिख रही प्रियदर्शनी सिंधिया की यह फोटो वायरल हो रहीं है.

जब प्रियदर्शनी बोलीं-अपना काम खुद करना सीखो

ज्ञात हो कि गुना जिले की बमोरी विधानसभा में प्रचार के दौरान खजूरी गांव की महिलाओं ने प्रियदर्शनी राजे को पीने की पानी समस्या से अवगत कराया था, तो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से कहती है कि आवेदन लिखकर दे दीजिए. इस पर किसी महिला ने कह दिया कि आप लिख लीजिए. इस बात को सुनकर प्रियदर्शनी राजे गुस्सा हो गईं. उन्होंने महिलाओं को डांटने वाले लहजे में कहा कि आप लिखो और मुझे दो. मेरा काम नहीं है, आपका काम है. अपना काम करना खुद सीखो. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.

Also Read:

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियदर्शनी सिंधिया ने काफिला रोककर बालक के साथ खेला कैरम - Scindia Family Election Campaign

हाथ पर मेहंदी लगाती महिला ने पूछा क्या लिखूं, प्रियदर्शिनी बोली-"सिंधिया दिल से" - Priyadarshini Mehendi On Her Hand

तपती दोपहरी में प्रचार-प्रसार में जुटा सिंधिया परिवार, आदिवासियों के साथ ज्योतिरादित्य ने बजाया ढोल - Scindia Royal Family Campaign

महाआर्यमान के पास अनाज की तौल में गड़बड़ी का वीडियो पहुंचा

गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रसार के जुटे महाआर्यमन सिंधिया ने मोबाइल पर किसानों की फसल खरीदी के दौरान उनके साथ हो रही धोखाधड़ी का वीडियो देख नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसकी शिकायत गुना कलेक्टर-एसडीएम से की है. उन्होंने खरीदी केंद्र की जांच कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही.

किसानों के साथ धोखाधड़ी

जानकारी के मुताबि, महाआर्यमन सिंधिया ने प्रचार-प्रचार के दौरान व्हट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो देखा था. वीडियो में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के दौरान किसानों के साथ वजन में धोखाधड़ी की जा रही थी. जहां किसानों से 51 किलो गेहूं की जगह 53 किलो की गेंहू को बोरी में भरकर लिया जा रहा था. महाआर्यमन सिंधिया के पीए ने पड़ताल में पाया कि उक्त खरीदी केंद्र गुना जिले के बमोरी कालोनी में है, जहां किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. महाआर्यमन ने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से फोन पर की थी.

महाआर्यमन बोले-तुरंत बताएं समस्या, होगी कार्रवाई

बताया गया है महाआर्यमन सिंधिया की शिकायत के बाद खरीदी केंद्र पर अनाज तौलने वालों पर कार्यवाही भी हुई है. इस दौरान महाआर्यमन ने कहा कि ''किसी को भी कोई भी कठनाई या परेशानी हो तो वह प्रयास करेंगे की फोन की अपेक्षा खुद उपस्थित हो सकें. कोई भी समस्या तुरन्त बताएं उस पर तुरन्त करवाई होगी. मैं खुद स्वयं वहां पर आने की भी कोशिश करूंगा समस्या का हल करना मेरा कर्तव्य है.''

Last Updated : Apr 27, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.