ETV Bharat / state

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज, चाय बनाकर कार्यकर्ताओं संग ली चुस्की - barat jodo nyaya yatra in shivpuri

Jitu Patwari Made Tea At Dhaba: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एक ढाबा पर चाय बनाते नजर आए. जीतू पटवारी के चाय बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

jitu patwari made tea at dhaba
बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:57 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 8:32 PM IST

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज

शिवपुरी। जीतू पटवारी जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. तब से अपने घटनाक्रम को लेकर कहीं ना कहीं चर्चाओं में बने रहने की कोशिश करते हैं. इसी कोशिश में उन्होंने न केवल एक ढाबे पर रुककर चाय बनाई, बल्कि चाय की चुस्कियां भी खूब मजे से ली, लेकिन वह भूल गए कि जिस ढाबे पर वह रुके हैं. वह ढाबा किसी और का नहीं बल्कि भाजपा जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी का था. जीतू पटवारी के चाय बनाने और चाय की चुस्कियां धागे पर लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

jitu patwari made tea at dhaba
ढाबे पर जीतू पटवारी ने बनाई चाय

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी की चाय

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में जीतू पटवारी भोपाल से ग्वालियर जाते समय शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के लुकवासा पहुंचे. जीतू पटवारी ने एक होटल पर रुककर अपने हाथों से चाय बनाई और चाय की चुस्कियां भी ली. जीतू पटवारी इधर चाय की चुस्कियां लेने में मस्त थे. वहीं उन्हें जब मालूम हुआ कि वह जहां चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. वह होटल यानी ढाबा भाजपा नेता का है, तो वहां से जीतू पटवारी दाएं बाएं देखकर आगे बढ़ गए. बताना जरूरी है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिवपुरी में 3 मार्च को पहुंचने वाली है.

यहां पढ़ें...

ढाबे पर करोड़पति विधायक ने बनाई चाय, चुस्कियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष करने लगे तारीफ

Katni News: कटनी के बड़गांव में शिवराज का स्वागत, CM ने मन्नूलाल पटेल के घर पी चाय, लउबरा और गुड़ का गुलगुला भी खाया

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा

इसी संदर्भ में जीतू पटवारी लगातार इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करने के काम के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार ग्वालियर-शिवपुरी और गुना क्षेत्र का दौरा कर रहे जीतू पटवारी शुक्रवार को शिवपुरी जिले के लुकवासा क्षेत्र में मौजूद एक ढाबे पर रुके. यह ढाबा नेशनल हाईवे 46 के किनारे बना हुआ है.

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी का अलग अंदाज

शिवपुरी। जीतू पटवारी जब से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. तब से अपने घटनाक्रम को लेकर कहीं ना कहीं चर्चाओं में बने रहने की कोशिश करते हैं. इसी कोशिश में उन्होंने न केवल एक ढाबे पर रुककर चाय बनाई, बल्कि चाय की चुस्कियां भी खूब मजे से ली, लेकिन वह भूल गए कि जिस ढाबे पर वह रुके हैं. वह ढाबा किसी और का नहीं बल्कि भाजपा जिला मंत्री हरिओम रघुवंशी का था. जीतू पटवारी के चाय बनाने और चाय की चुस्कियां धागे पर लेने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

jitu patwari made tea at dhaba
ढाबे पर जीतू पटवारी ने बनाई चाय

बीजेपी नेता के ढाबे पर जीतू पटवारी की चाय

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संदर्भ में जीतू पटवारी भोपाल से ग्वालियर जाते समय शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के लुकवासा पहुंचे. जीतू पटवारी ने एक होटल पर रुककर अपने हाथों से चाय बनाई और चाय की चुस्कियां भी ली. जीतू पटवारी इधर चाय की चुस्कियां लेने में मस्त थे. वहीं उन्हें जब मालूम हुआ कि वह जहां चाय की चुस्कियां ले रहे हैं. वह होटल यानी ढाबा भाजपा नेता का है, तो वहां से जीतू पटवारी दाएं बाएं देखकर आगे बढ़ गए. बताना जरूरी है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शिवपुरी में 3 मार्च को पहुंचने वाली है.

यहां पढ़ें...

ढाबे पर करोड़पति विधायक ने बनाई चाय, चुस्कियों के साथ बीजेपी अध्यक्ष करने लगे तारीफ

Katni News: कटनी के बड़गांव में शिवराज का स्वागत, CM ने मन्नूलाल पटेल के घर पी चाय, लउबरा और गुड़ का गुलगुला भी खाया

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा

इसी संदर्भ में जीतू पटवारी लगातार इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित करने के काम के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी का जायजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार ग्वालियर-शिवपुरी और गुना क्षेत्र का दौरा कर रहे जीतू पटवारी शुक्रवार को शिवपुरी जिले के लुकवासा क्षेत्र में मौजूद एक ढाबे पर रुके. यह ढाबा नेशनल हाईवे 46 के किनारे बना हुआ है.

Last Updated : Mar 1, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.