शिवपुरी। जिले में कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है. इसके चलते क्षेत्र के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन भी लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि उफान मारते नदी-नाले को पार ना करें. फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. लगातार लोग अपनी जान को खतरे में डालते हुए बाइक चालक एवं पैदल लोग निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं.
शिवपुरी में लगातार बारिश, नदी-नाले उफान पर
बता दें कि शिवपुरी जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर सिंध नदी के रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. यहां बीते कुछ दिन पहले दो बाइक और तीन लोग इसी रपटे को पार करते हुए बह गए. जिन्हें ग्रामीणों द्वारा बचाया गया. इसके अलावा इसी जगह बने टापू पर फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन को दो बार रेस्क्यू करवाना पड़ा था. जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया.
शिवपुरी में बारिश का आंकड़ा औसत के पास पहुंचा
इसके बाद भी सिंध नदी के रपटे पर बहते हुए पानी के बीच से होकर लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बता दें कि जिले में बारिश अपने औसत आंकड़े के नजदीक पहुंच गई है. मौसम विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार गुरुवार सुबह साढ़े 8 बजे तक करीब 797 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी हैं. शिवपुरी जिले का औसतन वर्षा का आंकड़ा करीब 816 मिमी है. 19.22 मिमी और बारिश होने से आंकड़ा पूरा हो जाएगा. इस बार शिवपुरी में अगस्त माह में अच्छी बारिश देखने को मिली है. अगस्त माह के इन 21 दिनों के भीतर 336. 68 मिमी बारिश हो चुकी है.
ALSO READ: शिवपुरी में बारिश का कहर, सिंध नदी के तेज बहाव में बहे 3 लोग, ग्रामीणों ने बचाया बारिश से स्विमिंग पूल बनी सिंगरौली की सड़कें, मंदसौर में मछलियां पकड़ने गया युवक टापू पर फंसा |
शिवपुरी जिले में किस क्षेत्र में कितनी बारिश
बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार को शिवपुरी में बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक के मुताबिक़ जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है. पिछले वर्ष जिले में कुल 836.54 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थ. उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 740.60 मिमी, बैराड़ में 830 मिमी, पोहरी में 715 मिमी, नरवर में 841 मिमी, करैरा में 605.50 मिमी, पिछोर में 818 मिमी, कोलारस में 1064.60 मिमी, बदरवास में 858 मिमी तथा खनियाधाना में 638 मिमी वर्षा दर्ज हुई है.