ETV Bharat / state

बडोखरा तालाब हुआ ओवरफ्लो, गांव में मचा जल प्रलय, 2 साल पहले भी मची थी ऐसी तबाही - SHIVPURI BADOKHARa POND OVERFLOW - SHIVPURI BADOKHARA POND OVERFLOW

शिवपुरी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बडोखरा तलाब लबालब हो गया है. पानी ओवरफ्लो होने से पास के एक गांव में भर गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 2 साल पहले भी ओवरफ्लो होने से कई गांव डूब गए थे.

SHIVPURI Badokhara POND OVERFLOW
बडोखरा तालाब ओवरफ्लो होने से गांव में भरा पानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 7:52 PM IST

शिवपुरी: जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नालों के साथ अब तालाब भी लबालब हो गए हैं. बडोखरा तालाब भर जाने की वजह से बगल की आदिवासी बस्ती में पानी भर गया. इससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. घर में रखा हुआ सारा सामान भी खराब हो गया.

भारी बारिश से गांव में घुसा पानी (ETV Bharat)

बडोखरा तालाब भरने से गांव में पहुंचा पानी

शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश की वजह से कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र में स्थित बडोखरा तालाब लबालब हो गया है. इसके अलावा ईश्वरी, मांगरोल और हाइवे सहित क्षेत्र का पानी लगातार बहकर तालाब में ही जा रहा है, जिस वजह से पानी पास के गरेला गांव में घुस गया. पूरे गांव में पानी भर जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में भी पानी घुस गया है जिससे घर में रखा सामान भी खराब हो गया. मवेशियों को भी चारे की दिक्कत होने लगी है. ग्रामीण अपने साथ-साथ उन्हें भी बचाने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, बड़वानी के कई गांव फिर बने टापू, डूब का बढ़ा खतरा

श्योपुर में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ में डूबे कई गांव, न खाने के लिए राशन न सोने के लिए खाट

2022 में भी बनी थी ऐसी स्थिति

मामले को लेकर तहसीलदार प्रदीप भार्गव पर कहना है कि, 'क्षेत्र में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है जिसके चलते बडोखरा तालाब भर गया है. तालाब में नाले का जो पानी जाता है वह पानी खेतों के साथ गांव में भी जा रहा है, पर खतरे की कोई बात नहीं है. इस पूरे मामले पर हमारी नजर बनी हुई है.' 2022 में भी ऐसी स्थिति बनी थी जिससे कई गांवों में पानी भर गया था. इसी वजह से ग्रामीण चिंतित हैं.

शिवपुरी: जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नालों के साथ अब तालाब भी लबालब हो गए हैं. बडोखरा तालाब भर जाने की वजह से बगल की आदिवासी बस्ती में पानी भर गया. इससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. घर में रखा हुआ सारा सामान भी खराब हो गया.

भारी बारिश से गांव में घुसा पानी (ETV Bharat)

बडोखरा तालाब भरने से गांव में पहुंचा पानी

शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश की वजह से कोलारस विधानसभा के बदरवास क्षेत्र में स्थित बडोखरा तालाब लबालब हो गया है. इसके अलावा ईश्वरी, मांगरोल और हाइवे सहित क्षेत्र का पानी लगातार बहकर तालाब में ही जा रहा है, जिस वजह से पानी पास के गरेला गांव में घुस गया. पूरे गांव में पानी भर जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में भी पानी घुस गया है जिससे घर में रखा सामान भी खराब हो गया. मवेशियों को भी चारे की दिक्कत होने लगी है. ग्रामीण अपने साथ-साथ उन्हें भी बचाने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, बड़वानी के कई गांव फिर बने टापू, डूब का बढ़ा खतरा

श्योपुर में भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ में डूबे कई गांव, न खाने के लिए राशन न सोने के लिए खाट

2022 में भी बनी थी ऐसी स्थिति

मामले को लेकर तहसीलदार प्रदीप भार्गव पर कहना है कि, 'क्षेत्र में दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है जिसके चलते बडोखरा तालाब भर गया है. तालाब में नाले का जो पानी जाता है वह पानी खेतों के साथ गांव में भी जा रहा है, पर खतरे की कोई बात नहीं है. इस पूरे मामले पर हमारी नजर बनी हुई है.' 2022 में भी ऐसी स्थिति बनी थी जिससे कई गांवों में पानी भर गया था. इसी वजह से ग्रामीण चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.