ETV Bharat / state

पूरी ग्राम पंचायत ही गुमशुदा ! कहां गायब हो गया शिवपुरी जिले का गांव खटका, कलेक्टर से खोजने की गुहार - Shivpuri updates

Shivpuri Public hearing : शिवपुरी जिले का गांव खटका गायब हो गया है. ग्रामीण परेशान हैं. पंचायत के पोर्टल में गांव का नाम नहीं होने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है.

Shivpuri Public hearing
शिवपुरी जिले का गांव खटका गाायब कलेक्टर से खोजने की गुहार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 10:05 AM IST

शिवपुरी जिले का खटका पंचायत पोर्टल से गाायब ग्रामीण परेशान

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खटका का नाम पंचायत के पोर्टल से गायब है. इस कारण ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किए, लेकिन नहीं मिले. इस समस्या से परेशान होकर गांव के बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत को लेकर जनसुवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि हमको भी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए.

पीएम आवास सहित किसी भी योजना का लाभ नहीं

कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद खटका पंचायत के सरपंच सोभरन सिंह धाकड़ ने बताया कि गांव का नाम पंचायत के पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है. इसके चलते खटका गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. खटका गांव के कई ग्रामीण झुग्गी-झोपडी में रहते हैं. उनके द्वारा आवास योजना के लाभ के लिए आवेदन किए गए. लेकिन पोर्टल पर खटका गांव का नाम न आने से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है.

Shivpuri Public hearing
शिवपुरी में कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर के जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों से है परेशान

ग्वालियर में जन सुनवाई के दौरान युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

खटका के बगल वाला गांव पोर्टल पर दर्ज है

सरपंच ने बताया कि जबकि इसी पंचायत के अहील्यापुर गांव का नाम पोर्टल पर शो हो रहा है. उस गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिला है. इसकी शिकायत जनपद पंचायत के दफ्तर में भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी के चलते सभी ग्रामीण कलेक्टर के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कहां जाएं. कहीं कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है. गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है.

शिवपुरी जिले का खटका पंचायत पोर्टल से गाायब ग्रामीण परेशान

शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खटका का नाम पंचायत के पोर्टल से गायब है. इस कारण ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीणों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किए, लेकिन नहीं मिले. इस समस्या से परेशान होकर गांव के बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत को लेकर जनसुवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि हमको भी पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाए.

पीएम आवास सहित किसी भी योजना का लाभ नहीं

कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद खटका पंचायत के सरपंच सोभरन सिंह धाकड़ ने बताया कि गांव का नाम पंचायत के पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है. इसके चलते खटका गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. खटका गांव के कई ग्रामीण झुग्गी-झोपडी में रहते हैं. उनके द्वारा आवास योजना के लाभ के लिए आवेदन किए गए. लेकिन पोर्टल पर खटका गांव का नाम न आने से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है.

Shivpuri Public hearing
शिवपुरी में कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर के जनसुनवाई में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों से है परेशान

ग्वालियर में जन सुनवाई के दौरान युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

खटका के बगल वाला गांव पोर्टल पर दर्ज है

सरपंच ने बताया कि जबकि इसी पंचायत के अहील्यापुर गांव का नाम पोर्टल पर शो हो रहा है. उस गांव के ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिला है. इसकी शिकायत जनपद पंचायत के दफ्तर में भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी के चलते सभी ग्रामीण कलेक्टर के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग कहां जाएं. कहीं कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है. गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.