शिवपुरी. झांसी तिराहे पर बुधवार रात तब हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ एक बाइक के नीचे आ गया. बाइक के टायर के नीचे आने से मगरमच्छ घायल हो गया, वहीं बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और बुरी तरह से घबरा गया. सूचना के बाद पहुंची माधव नेशनल पार्क की टीम ने मगरमच्छ के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ ले गई. इस दौरान मगरमच्छ को देखने वालों का हुजूम लग गया.
फतेहपेुर मार्ग की घटना
जानकारी के मुताबिक झांसी तिराहे के पास एक गहरा नाला है, जहां कई मगरमच्छ हैं. रात साढ़े दस बजे एक मगरमच्छ का बच्चा घूमता हुआ थीम रोड से फतेहपुर के लिए जाने वाले मार्ग पर जा पहुंचा. इसी दौरान उसे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगी और फिर वह बाइक के नीचे आ गया. मगरमच्छ का खून सड़क पर भी दिखाई देने लगा था. देखते-देखते भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया. इसके बाद घायल मगरमच्छ की सूचना नेशनल पार्क के अधिकारियों को दी गई. सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर उसे रेस्क्यू किया. इस दौरान रात साढ़े 12 बजे तक लोग मौके पर डटे रहे.
Read more - शिवपुरी में नाले से निकलकर कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, लोगों ने मुश्किल से खदेड़ा नाले में मगरमच्छों का झुंड देखकर उड़ जायेंगे आपके होश, 100 से ज्यादा मगरमच्छों ने डाला डेरा |
गौरतलब है कि शिवपुरी में इस तरह सड़क पर मगर निकलने की घटना कोई नई बात नहीं है. यहां कई बार बड़े-बड़े मगरमच्छ रहवासी कॉलोनियों तक भी जा पहुंचते हैं.