शिवपुरी। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने एक अनोखा अभियान छेड़ा है. विधायक ने लोगों से नशा और मिलावट के खिलाफ आगे बढ़ने का आह्वान किया है. विधायक ने एक वीडियो जारी कर नशे का कारोबार करने और मिलावट करने वालों की सूचना देने वालों को 11 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है. विधायक ने जिले व पोहरी विधानसभा सीट की जनता और शिवपुरी पुलिस से इस अभियान में सहयोग करने की अपील भी की है.
वीडियो जारी कर जनता से साथ आने की अपील
विधायक कैलाश कुशवाह ने वीडियो जारी कर जनता के बीच अपनी बात रखते हुए कहा "पोहरी विधानसभा सीट सहित जिलेभर में नशे को खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इस अभियान में जनता के सहयोग की जरूरत हैं. जो भी व्यक्ति स्मैक बेचते हुए वीडियो साक्ष्य या अन्य जानकारी देगा, उसे 11 हजार रुपये इनाम के रूप में दिया जाएगा. साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा." विधायक ने कहा कि जिले में केमिकल से बना दूध बेचा जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... शराब-गांजे के बाद ड्रग्स के दलदल में फंसती युवा पीढ़ी, सियासी संरक्षण ने बांधे पुलिस के हाथ |
मिलावटी दूध के खिलाफ भी चलेगी मुहिम
विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा "शिवपुरी जिले में मिलावटी दूध बेचने वाले जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे में जो व्यक्ति मिलावटी दूध बनाने बाले और बेचने वाले की सूचना देगा, उसे भी 11 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. उसका भी नाम गुप्त रखा जाएगा." विधायक के इस अभियान की पूरे जिले में काफी चर्चा है. लोगों का कहना है कि ये शानदार मुहिम है. इससे समाज में अच्छा संदेश जाएगा.