शिवपुरी। जिले में प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी से अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों राजस्व विभाग द्वारा पकड़ा गया है. ये कार्रवाई तीन अलग-अलग जगहों पर की गई है. इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बदरवास और कोलारस थाने में पुलिस को सौंप दिया गया है.
बदरवास तहसीलदार ने की कार्रवाई
जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान सपन्न होने के बाद एक बार फिर रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र के सिंध नदी के तीन घाटों से तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बदरवास थाना क्षेत्र के सिंध नदी के सड़ घाट और घुरवार घाट से अवैध रूप से रेत ला रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को बदरवास थाना परिसर में रखते हुए पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिए गए हैं. तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि ''पकड़े गए दोनों रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रकरण बनाकर माइनिंग विभाग को भेजा जाएगा.''
ये भी पढ़ें: सात फेरे लेने से पहले धरना देने पहुंच गए दूल्हा-दुल्हन, फिर पुलिस सुरक्षा के बीच हुई शादी |
इधर दूसरी कार्रवाई कोलारस तहसील के नायब तहसीलदार सचिन भार्गव ने की. सचिन ने बताया कि ''कोलारस थाना क्षेत्र के साखनौर सिंध नदी के घाट से अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक साथ 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियो को जब्त किया गया है. जिन्हें कोलारस थाना परिसर पर रखते हुए पुलिस की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है. जिनके ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध किए जाएंगे.'' बता दें चुनाव में लागू आचार सहिंता के चलते रेत माफिया प्रशासन की सख्ती को देख थोड़े ठंडे पड़े हुए थे. लेकिन अब मतदान के बाद करैरा और कोलारस में रेत माफिया एक फिर सक्रिय हो गए हैं. जिसके चलते रविवार को प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.