शिवपुरी: जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन हाईवे स्थित खूबत घाटी पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आज मंगलवार की सुबह हाईवे पर दौड़ रहे एक प्याज से भरे ट्रक का टायर फट गया जिसके चलते ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही उसमें आग लग गई और ट्रक में सवार ड्राइवर और हेल्पर की जिंदा जलकर मौत हो गई.
राहगीरों ने दी पुलिस को घटना की जानकारी
हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने सतनवाड़ा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची सतनवाड़ा पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया, पर तब तक ट्रक में सवार 2 लोगों की मौत हो चुकी थी. जानकरी के मुताबिक सुबह 8 बजे ट्रंक क्रमांक RJ 02 GC 4727 जो प्याज भरकर बागलकोट बीजापुर कर्नाटक से फरीदाबाद जा रहा था इस दौरान खूबत घाटी एबी रोड पर टायर फटने से पलट गया. इसके बाद ट्रक में आग लग गई जिससे ड्राइवर रिजवान पुत्र मंजीम अंसारी उम्र 32 साल निवासी पिछोर मेवात, हेल्पर मोनू पुत्र बड़क उम्र 32 साल निवासी छत्तीसगढ़ की ट्रक में जलने से मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: गांव के फरिश्ते आधी रात बस खाई में पलटी तो बचाने दौड़े, सैनिक स्कूल के छात्र की मौत कन्याकुमारी से वापस घर लौट रहे थे मजदूर, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत |
मौके पर पहुचीं पुलिस ने बॉडी निकाली
घटना की सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम की मदद से क्रेन द्वारा ट्रक को हटाकर हाईवे का आवागमन शुरू कराया.
घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गये.