शिवपुरी: पोहरी के केदारेश्वर धाम में कथा करने पहुंचे 8 लोग नदी में तेज बाढ़ आने के बाद फंस गए थे. ये शिवपुरी शहर से केदारेश्वर धाम पहुंचे थे. सूचना के बाद मौके पर एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे और मंदिर के अंदर फंसे लोगों से संपर्क बनाया. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. एसडीआरएफ की टीम ने सभी 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.
नदी का जलस्तर बढ़ने से मंदिर में फंसे 8 लोग
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के फिजिकल थाना क्षेत्र के कमलागंज और सईसपुरा क्षेत्र के रहने वाले बल्लू खटीक, अरविंद खटीक, संजय खटीक, अनिल बाथम, सोनू नामदेव, अजय शाक्य और एक पंडित शनिवार को कथा के लिए मंदिर गए थे. सभी लोग दोपहर 12 बजे शिवपुरी के पोहरी कस्बे से सटे केदारेश्वर धाम पहुंचे और दिन भर सभी लोग मंदिर पर ही रहे. इस दौरान क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण मौसमी नदी उफान पर आ गई. करीब 4 बजे पूजा-अर्चना खत्म होने के बाद लोग मंदिर से निकले तो देखा कि नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिसके बाद वे मंदिर के अंदर ही फंसे रह गए.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट |
रेस्क्यू टीम हुई रवाना
मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को मंदिर के अंदर सुरक्षित स्थान पर बने रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही एसडीआरएफ की टीम पहुंचती है, रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाहा ने लोगों से कहा कि "रेस्क्यू टीम से बात कर ली गई वे निकल चुके हैं. फंसे हुए सभी लोगों से चिंता नहीं करने धैर्य बनाए रखें. जल्दी ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा."