शिवपुरी: शहर के द्वारकापुरी कॉलोनी का रहने वाला एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र अपने पिता की डांट के बाद घर से भाग गया. बच्चा जब नहीं दिखाई दिया तो परिजन बच्चे की तलाश में जुट गए. कुछ देर बाद बच्चे को लापता होने की सोशल मीडिया के माध्यम से तलाश की गई. कुछ घंटे बाद शहर से 15 किलोमीटर सुरवाया थाना क्षेत्र में बच्चे के मिलने की सूचना पुलिस द्वारा परिजन को प्राप्त हुई. सुरवाया थाना पुलिस ने बालक को परिजन के सुपुर्द कर दिया है.
छोटे भाई से हुआ विवाद, पिता ने लगाई डांट
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी शहर के द्वारकापुरी कॉलोनी का रहने वाला एक 13 वर्षीय बालक रविवार सुबह घर से अचानक से लापता हो गया था. परिजनों की तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस तक भी पहुंचाई गई थी. बताया गया हैं कि रविवार सुबह किशोर का विवाद छोटे भाई से हो गया था. इस पर उसके पिता कपिल मंगल ने उसे डांट दिया था. इसी बात से नाराज होकर बच्चा घर से लापता हो गया था.
अंजान नंबर से आया फोन
बता दें कि, बच्चा घर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए झांसी-कोटा फोरलेन हाईवे पर स्थित सुरवाया गांव पहुंच गया था. इधर घबराये परिजन उसे ढूंढ़ने में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा था. इतने में लड़के के पिता के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आया तो कॉल पर उनका बेटा बोलता हुआ मिला. उसने पिता को बताया कि वह पैदल चलकर सुरवाया के पास आ गया है. कॉल करने वाला सुरवाया के पास का कोई दुकानदार था जिसने बेटे को अपनी दुकान पर बिठाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर से पुलिस वैदिक को दुकान से पुलिस थाने ले गई.
Also Read: 'पुलिस अंकल मेरे पापा को थाने में डाल दो', रोते हुए थाने पहुंचा 5 साल का हसनैन, जानें पूरा मामला |
बेटे के गायब होने से घबराए परिजन
कुछ देर बाद परिजन थाने पहुंचे और बेटे को घर ले आए, पर उसके गायब होने पर पूरा परिवार काफी परेशान हो गया था. इस पूरे मामले में सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि, ''बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने उसको डांट दिया था जिससे वह नाराज हो गया था और घर से भाग गया था. गनीमत है कि वह मिल गया है और उसे सही सलामत परिजन के सुपुर्द कर दिया है.''