ETV Bharat / state

शिवपाल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- बिना रुपए के लेखपाल तक नहीं सुनते, भ्रष्टाचारियों की सरकार है - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

औरैया के दिबियापुर में शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव ने सपा प्रत्याशी (Shivpal Yadav statement in Auraiya) के लिए जनसभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोला.

औरैया में शिवपाल यादव
औरैया में शिवपाल यादव (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 8:15 PM IST

Updated : May 11, 2024, 12:45 PM IST

औरैया में शिवपाल यादव (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

औरैया : जनपद के दिबियापुर विधानसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे. इस दौरान इटावा व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी भतीजे अखिलेश यादव के समर्थन में उन्होंने वोट की अपील की. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है.

अखिलेश यादव के समर्थन में मांगे वोट : शुक्रवार की दोपहर औरैया जनपद की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में मंडी समिति में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा लोकसभा सीट से प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने गर्म लहजे में भाजपा पर हमला बोला. कहा कि यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है, यहां चौकी-थानों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. वहीं तहसीलों में भी लेखपाल बिना रुपए के सुनते तक नहीं हैं. अब जनता के समर्थन से 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनानी है और ऐसे भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकना है.

मंच पर जनता को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर इस भ्रष्टाचारी सरकार से देश को बचाना है तो हमें चुनाव के दौरान होने वाले विवाद व पुलिस की पकड़ से दूर रहना है. क्योंकि बीजेपी सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अपना मोहरा बनाकर प्रयोग करती है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव ने इटावा में की जनसभा, कहा- भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं, साजिशखोर हैं - General Secretary Shivpal Yadav

यह भी पढ़ें : भाजपा ने पर्यवेक्षक से की शिवपाल यादव की शिकायत, सपा नेता ने किया पलटवार, कहा- कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया - Lok Sabha Election 2024

औरैया में शिवपाल यादव (फोटो क्रेडिट : ETV Bharat)

औरैया : जनपद के दिबियापुर विधानसभा में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पहुंचे. इस दौरान इटावा व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी भतीजे अखिलेश यादव के समर्थन में उन्होंने वोट की अपील की. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है.

अखिलेश यादव के समर्थन में मांगे वोट : शुक्रवार की दोपहर औरैया जनपद की दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में मंडी समिति में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने इटावा लोकसभा सीट से प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव के समर्थन में वोट मांगे. उन्होंने गर्म लहजे में भाजपा पर हमला बोला. कहा कि यह भ्रष्टाचारियों की सरकार है, यहां चौकी-थानों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता. वहीं तहसीलों में भी लेखपाल बिना रुपए के सुनते तक नहीं हैं. अब जनता के समर्थन से 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनानी है और ऐसे भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकना है.

मंच पर जनता को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर इस भ्रष्टाचारी सरकार से देश को बचाना है तो हमें चुनाव के दौरान होने वाले विवाद व पुलिस की पकड़ से दूर रहना है. क्योंकि बीजेपी सरकार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अपना मोहरा बनाकर प्रयोग करती है.

यह भी पढ़ें : शिवपाल यादव ने इटावा में की जनसभा, कहा- भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं, साजिशखोर हैं - General Secretary Shivpal Yadav

यह भी पढ़ें : भाजपा ने पर्यवेक्षक से की शिवपाल यादव की शिकायत, सपा नेता ने किया पलटवार, कहा- कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाया - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 11, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.