ETV Bharat / state

अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव को फिर किया साइडलाइन! जम्मू कश्मीर चुनाव में नहीं बनाया स्टार प्रचारक - SP Star Campaigner List

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 7:24 PM IST

समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में चाचा शिवपाल सिंह यादव नहीं है.

Photo Credit- ETV Bharat
सपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम नहीं (Photo Credit- ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी समाजवादी पार्टी जम्मू कश्मीर में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतर गई है. समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. खास बात ये है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को इस सूची में शामिल नहीं किया है, यानी शिवपाल सिंह यादव स्टार प्रचारक नहीं होंगे.

समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार दांव खेला है. रविवार को पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. यह स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. इस सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सात सांसद, दो राष्ट्रीय सचिव और एक विधायक को भी शामिल किया गया है. वहीं चाचा शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव ने जगह नहीं दी है.

लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम न होने के कारण एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि चाचा भतीजे के बीच कोई खटपट तो नहीं है. जिन स्टार प्रचारकों की सूची समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई है, उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद इकरा हसन, सांसद हरेंद्र मलिक, राज्यसभा सांसद जावेद अली, सांसद प्रिया सरोज के नाम हैं.

इनके अलावा स्टार कैंपेनर की लिस्ट में सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जास्मीन अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा आकिल मुर्तजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फरूखशियर, जम्मू और कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा, खालिद तुफैर डॉर, जम्मू कश्मीर महासचिव फैयाज अहमद भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अबरोल और जम्मू कश्मीर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम का नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की अनूठी पहल; यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा- मे आई हेल्प यू - initiative of Yogi government

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी समाजवादी पार्टी जम्मू कश्मीर में अपने दम पर चुनाव मैदान में उतर गई है. समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. खास बात ये है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को इस सूची में शामिल नहीं किया है, यानी शिवपाल सिंह यादव स्टार प्रचारक नहीं होंगे.

समाजवादी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार दांव खेला है. रविवार को पार्टी ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. यह स्टार प्रचारक समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. इस सूची में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सात सांसद, दो राष्ट्रीय सचिव और एक विधायक को भी शामिल किया गया है. वहीं चाचा शिवपाल सिंह यादव को भतीजे अखिलेश यादव ने जगह नहीं दी है.

लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम न होने के कारण एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि चाचा भतीजे के बीच कोई खटपट तो नहीं है. जिन स्टार प्रचारकों की सूची समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गई है, उनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सांसद अवधेश प्रसाद, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद इकरा हसन, सांसद हरेंद्र मलिक, राज्यसभा सांसद जावेद अली, सांसद प्रिया सरोज के नाम हैं.

इनके अलावा स्टार कैंपेनर की लिस्ट में सांसद पुष्पेंद्र सरोज, विधायक कमाल अख्तर, विधान परिषद सदस्य जास्मीन अंसारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव रामआसरे विश्वकर्मा आकिल मुर्तजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फरूखशियर, जम्मू और कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष जियालाल वर्मा, खालिद तुफैर डॉर, जम्मू कश्मीर महासचिव फैयाज अहमद भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय अबरोल और जम्मू कश्मीर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम का नाम भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की अनूठी पहल; यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा- मे आई हेल्प यू - initiative of Yogi government

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.