गैरसैंण: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम शर्मा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. शिवम को 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. उनकी इस सफलता पर पूरे गैरसैंण नगर और विकासखंड में खुशी की लहर है. स्थानीय निवासियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शिवम को उनकी इस सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है.
99.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिवम शर्मा मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव के निवासी हैं. वह अपनी शिक्षक माता सीमा शर्मा के साथ गैरसैंण में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. शिवम की माता सीमा शर्मा शिक्षिका हैं और गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांवली में कार्यरत हैं. जबकि शिवम के पिता रोहिन शर्मा अमृतसर पंजाब में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. शिवम की इस सफलता को लेकर शिवम के शिक्षक और माता-पिता काफी उत्साहित हैं.
शिवम के प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद चमोला ने कहा कि शिवम एक होनहार छात्र होने के साथ ही प्रतिभावान भी हैं. शिवम ने विज्ञान, एसएसटी और कंप्यूटर तीनों विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विशेष उपलब्धि और सम्मान अर्जित किया है. बता दें कि शिवम होनहार छात्र होने के साथ-साथ बैडमिंटन के भी बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.
आईएएस बनना चाहते हैं शिवम शर्मा: शिवम शर्मा अपनी इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दी है. शिवम कहते हैं कि उन्हें थोड़ा डर भी था तो वहीं आत्मविश्वास भी था कि वो ये सफलता जरूर हासिल करेंगे. कहा कि वो आगे चलकर आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं.
बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के हैं शिवम शर्मा: शिवम की माता सीमा शर्मा बताती हैं कि शिवम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का छात्र रहा है. हमेशा ही पढ़ाई में अपने विद्यालय में अव्वल आता रहा है. वो शिवम की इस सफलता का श्रेय शिवम के शिक्षकों और शिवम की कड़ी मेहनत को देती हैं.
इन छात्रों ने भी बढ़ाया मान: इसी विद्यालय के छात्र पुष्कर जोशी ने 96.2 प्रतिशत, तनुजा ने 93 प्रतिशत, हार्दिक सेमवाल ने 90 प्रतिशत, जिया नेगी ने 85 प्रतिशत, सागर सिंह ने 81 प्रतिशत, अनुज सिंह ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इन सभी छात्रों ने अपने माता-पिता और गुरुजनों के परिश्रम को अपनी इस सफलता का श्रेय दिया है.
लक्सर के छात्रों ने भी मारी बाजी: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लक्सर स्कूल के बच्चों ने भी बाजी मारी है. इंटरमीडिएट की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी लक्सर का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल के प्रबंधक जसवीर सिंह ने बताया कि सीबीएसई इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा. कक्षा 12वीं के कला वर्ग में प्रिंसी चौधरी 99 फीसदी, गायत्री 93 फीसदी, कशिश 90 फीसदी, साक्षी 86 फीसदी, पलक चौधरी 80 फीसदी, विज्ञान वर्ग में अलका 88 प्रतिशत, आंचल रानी 88 प्रतिशत, साक्षी थराणीया 88 फीसदी, अंजलि 81 प्रतिशत, शिवांग धीमान 79 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में हरमनजीत कौर ने 87 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर के छात्र अभिनव शर्मा ने 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर हरिद्वार जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. लक्सर तहसील क्षेत्र के भिक्कमपुर जीतपुर गांव निवासी अभिनव शर्मा के पिता सुशील शर्मा पेशे से किसान हैं और मां ग्रहणी है. अभिनव ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और पढ़ाई बेहद जरूरी है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के अलावा गुरुजनों को देते हैं.
ये भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड का रिजल्ट देखकर झूमे छात्र, देहरादून रीजन को मिला 11वां स्थान