ETV Bharat / state

आगरा किले में गूंजेगी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे रहेंगे मौजूद - Maharashtra CM will come to Agra

आगरा किला (Agra Fort) के दीवान-ए-आम में शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती की शौर्यगाथा गूंजेगी. इस मौके पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे.

आगरा किले में गूंजेगी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा
आगरा किले में गूंजेगी शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 6:13 PM IST

आगरा: आगरा किले के दीवान-ए-आम में 19 फरवरी की शाम को शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजेगी. छत्रपति की 394 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र का गीत गायन होगा. साथ ही 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की जाएगी.

छत्रपति का मनेगा भव्य जयंती समारोह अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम की जानकारी दी. पाटिल ने कहा कि शिवाजी महाराज नेशनल हीरो हैं. जयंती समारोह में यूपी के सीएम और महाराष्ट्र के सीएम सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटल माध्यम से भी जुड़ेंगे. वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में बड़े बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा.

2023 से हो रहा कार्यक्रम का आयोजन आगरा किला के दीवान-ए-आम में कार्यक्रम को लेकर पहले कुछ संशय की स्थिति थी. क्योंकि पिछले साल 11 फरवरी को दीवान-ए-आम में G 20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थीं. जिसके चलते दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद एएसआई ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दीवान-ए-आम में बैरीकेडिंग लगा दी है.

समारोह में यूपी और महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद जयंती समारोह में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम योगी को निमंत्रण भेज दिया है. शिवाजी जयंती समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, रेलवे और कोयला विभाग के राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, छत्रपति उदयनराजे भोसले सहित कई गणमान्य लोग शिवजयंती समारोह के प्रमुख अतिथि होंगे. इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें ताज महोत्सव 2024: कल्चरल नाइट होगी बेहद खास, देखें प्रोग्राम और कलाकारों की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें आगरा में वीवीआईपी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी गाइड ने अमेरिकी राजदूत को घुमाया फतेहपुर सीकरी

आगरा: आगरा किले के दीवान-ए-आम में 19 फरवरी की शाम को शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजेगी. छत्रपति की 394 वीं जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र का गीत गायन होगा. साथ ही 15 कलाकारों की ओर से नाट्य प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगीत की प्रस्तुति की जाएगी.

छत्रपति का मनेगा भव्य जयंती समारोह अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम की जानकारी दी. पाटिल ने कहा कि शिवाजी महाराज नेशनल हीरो हैं. जयंती समारोह में यूपी के सीएम और महाराष्ट्र के सीएम सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिवप्रेमी डिजिटल माध्यम से भी जुड़ेंगे. वहीं महाराष्ट्र के कई शहरों में बड़े बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा.

2023 से हो रहा कार्यक्रम का आयोजन आगरा किला के दीवान-ए-आम में कार्यक्रम को लेकर पहले कुछ संशय की स्थिति थी. क्योंकि पिछले साल 11 फरवरी को दीवान-ए-आम में G 20 देशों के प्रतिनिधियों के लिए प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई थीं. जिसके चलते दीवान-ए-आम की दीवार और छत में दरारें आ गई हैं. जिसके बाद एएसआई ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए दीवान-ए-आम में बैरीकेडिंग लगा दी है.

समारोह में यूपी और महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद जयंती समारोह में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद सीएम योगी को निमंत्रण भेज दिया है. शिवाजी जयंती समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस, रेलवे और कोयला विभाग के राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य विभाग के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, छत्रपति उदयनराजे भोसले सहित कई गणमान्य लोग शिवजयंती समारोह के प्रमुख अतिथि होंगे. इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें ताज महोत्सव 2024: कल्चरल नाइट होगी बेहद खास, देखें प्रोग्राम और कलाकारों की पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें आगरा में वीवीआईपी की सुरक्षा में बड़ी सेंध, फर्जी गाइड ने अमेरिकी राजदूत को घुमाया फतेहपुर सीकरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.