ETV Bharat / state

शिव का सावन: राजानांदगांव के मां पाताल भैरवी मंदिर में एक साथ करिए 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन - Maa Patal Bhairavi temple

राजानांदगांव के प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सावन की शुरुआत के साथ ही भारी संख्या में भक्तों ने एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए. साथ ही पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद मांगे.

Maa Patal Bhairavi temple in Rajanandgaon
सावन का पहला सोमवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 11:03 PM IST

राजानांदगांव में प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर (ETV Bharat)

राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए. सावन के पहले दिन शिवालय में भक्तों की भीड़ उम्र पड़ी. सभी भक्त अपने आराध्य देव की पूजा के लिए बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचे. सभी ने एक साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. सावन मास में भक्त यहां दूर-दूर से मां पाताल भैरवी मंदिर पहुंचते हैं. यहां पूरे मंदिर का निर्माण शिवलिंग के आकार में किया गया है, जो कि अपने आप में अनूठा है.

एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: शहर में मां पाताल भैरवी मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सैकड़ों की तादाद में भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने पहुंचे. राजनांदगांव के पताल भैरवी मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, जो भक्त भारत देश में अलग-अलग जगह जाकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पाए हैं, वह यहां पताल भैरवी मंदिर परिसर में पहुंचकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हैं.

सावन माह में मां पार्वती ने किया था कठिन तप: मान्यता है कि सावन माह में मां पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए कठिन व्रत और तप किया था. यही कारण है कि सावन माह काफी महत्वपूर्ण होता है. सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है.इस बार का सावन शिवभक्तों के लिए बेहद खास है.इस बार सावन की शुरुआत और अंत सोमवार के दिन से ही हो रही है, इसलिए ये सावन बेहद खास है.

3 शुभ मुहूर्त : जानिए आज सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के शुभ मुहूर्त - shravan somvar puja subh muhurta
तातापानी श्रावणी मेला शुरू, सावन के पहले सोमवार को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, बोल बम से गूंजा बलरामपुर - Tatapani Shravani Mela
भूतेश्वर महादेव पर बाढ़ का असर, कांवड़ियों का नाले ने रोका रास्ता, सोमवार के दिन अभिषेक की थी कामना - Sawan Somwar 2024

राजानांदगांव में प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर (ETV Bharat)

राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी मंदिर परिसर स्थित शिवालय में सावन के पहले सोमवार को भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए. सावन के पहले दिन शिवालय में भक्तों की भीड़ उम्र पड़ी. सभी भक्त अपने आराध्य देव की पूजा के लिए बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचे. सभी ने एक साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. सावन मास में भक्त यहां दूर-दूर से मां पाताल भैरवी मंदिर पहुंचते हैं. यहां पूरे मंदिर का निर्माण शिवलिंग के आकार में किया गया है, जो कि अपने आप में अनूठा है.

एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन: शहर में मां पाताल भैरवी मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सैकड़ों की तादाद में भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव के दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने पहुंचे. राजनांदगांव के पताल भैरवी मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, जो भक्त भारत देश में अलग-अलग जगह जाकर ज्योतिर्लिंगों के दर्शन नहीं कर पाए हैं, वह यहां पताल भैरवी मंदिर परिसर में पहुंचकर एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करते हैं.

सावन माह में मां पार्वती ने किया था कठिन तप: मान्यता है कि सावन माह में मां पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए कठिन व्रत और तप किया था. यही कारण है कि सावन माह काफी महत्वपूर्ण होता है. सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व होता है.इस बार का सावन शिवभक्तों के लिए बेहद खास है.इस बार सावन की शुरुआत और अंत सोमवार के दिन से ही हो रही है, इसलिए ये सावन बेहद खास है.

3 शुभ मुहूर्त : जानिए आज सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के शुभ मुहूर्त - shravan somvar puja subh muhurta
तातापानी श्रावणी मेला शुरू, सावन के पहले सोमवार को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, बोल बम से गूंजा बलरामपुर - Tatapani Shravani Mela
भूतेश्वर महादेव पर बाढ़ का असर, कांवड़ियों का नाले ने रोका रास्ता, सोमवार के दिन अभिषेक की थी कामना - Sawan Somwar 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.