लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति का शिंकुला दर्रा अब वाहनों के लिए बहाल हो गया है. बीआरओ के द्वारा यहां से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था जो अब पूरा हो गया है. ऐसे में अब गुरुवार को बीआरओ के अधिकारी के द्वारा यहां से वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई और अब वाहन जास्कर, पदुम होते हुए लेह का रुख कर सकेंगे. ऐसे में अब सेवा के जवानों को भी जास्कर से कारगिल पहुंचने में काफी आसानी होगी. इससे पहले सेना के वाहनों को लेह सड़क मार्ग होकर कारगिल पहुंचना होता था. जिससे उन्हें दो दिन का सफर करना पड़ता था.
अब पदुम लेह सड़क मार्ग के बाहर होने से वह मनाली से मात्र एक दिन के भीतर कारगिल पहुंच सकेंगे. वीरवार को बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आरके साहा ने इसका शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर छोटे वाहनों को रवाना किया. इसी के साथ लद्दाख की जांस्कर घाटी, लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली से भी जुड़ गई है. इस बार भारी बर्फबारी के कारण यह मार्ग देरी से बहाल हुआ है, जबकि गत साल 23 मार्च को मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया था.
बीआरओ की योजक परियोजना के मुख्य अभियंता आरके साहा ने कहा कि मार्ग खुलने से पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इसके अलावा अब बारालाचा तांग लांगला दर्रे से भी बर्फ हटाने का प्रयास किया जा रहा है. खराब मौसम के चलते बर्फ हटाने के काम में देरी हो रही है. लेकिन जल्द ही इस सड़क मार्ग से भी बर्फ को हटा दिया जाएगा और मनाली से बारालाचा दर्रे से होते हुए लेह को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 15-15 करोड़ रुपये में बिके बागी विधायक और निर्दलीय, सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू