शिमला: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों ने गुरुवार को विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. आउटसोर्स कर्मी सरकार से उनके लिए नीति बनाने की मांग कर रहे हैं. सरकार ऐसा नहीं करती है तो नोटिफिकेशन निकाले जिसमें 58 साल की उम्र तक नौकरी का एग्रीमेंट किया जाए.
आउटसोर्स कर्मियों का कहना है कि हर साल उनकी नौकरी पर खतरे की तलवार लटकी रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए कोई स्थाई नीति बनाएं. आउटसोर्स के तहत पिछले 20 सालों से लोग सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया. ठेका प्रथा पर सरकार को लगाम लगानी होगी, ठेकेदार तो मुनाफा कमा रहा हैं, लेकिन उनको दी जाने वाली सैलरी नाकाफी है. आउटसोर्स कर्मियों ने कहा कि उन्हें सुक्खू सरकार से काफी उम्मीदें है. सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस दिया है तो उनके लिए नीति बनाकर वेतन वृद्धि की जाएगी. सरकार ऐसा नहीं करती है तो अधिसूचना निकाले जिसमें 58 साल तक की नौकरी की सुरक्षा दी जाए.
आउटसोर्स कर्मचारी व जेओएआईटी अभ्यार्थी से मिले नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारी व जेओएआईटी अभ्यार्थी से मिले. इस दौरान उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारी व जेओएआईटी अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े हैं और यह मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा.
JOA IT अभ्यर्थियों का क्रमिक अनशन जारी
चौड़ा मैदान में जेओएआईटी अभ्यार्थी का क्रमिक अनशन जारी है. इनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक अनशन जारी रहेगा. जेओएआईटी अभ्यर्थियों की मांग है कि इनका रिजल्ट आ चुका है, लेकिन नियुक्तियां नहीं दी जा रही हैं. सरकार ने इस मामले को लटका कर रखा है.
ये भी पढ़ें- JOA IT अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, मामला सदन में उठाने का दिया आश्वासन