ETV Bharat / state

प्रमोशन के लिए SP ने की थी ACR से छेड़छाड़, कार्मिक विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज - Himachal ACR tampering case - HIMACHAL ACR TAMPERING CASE

हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के एक अधिकारी के खिलाफ छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि इस अधिकारी ने साल 2019 और 2020 में शिमला में बतौर एएसपी तैनात थे, तो इस दौरान उन्होंने अपनी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट से छेड़छाड़ करके गुड वाले रिमार्क को वेरी गुड में बदल दिया था. पढ़िए पूरी खबर....

प्रमोशन के लिए SP ने की थी ACR से छेड़छाड़
प्रमोशन के लिए SP ने की थी ACR से छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:52 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के एसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ शिमला के थाना छोटा शिमला में एफआरआई दर्ज की गई है. कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. अब मामले की जांच शुरू हो गई है. शिमला में एक एचपीपीएस अधिकारी द्वारा एसीआर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत कार्मिक विभाग की ओर से छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी ने प्रमोशन के लिए एसीआर से छेड़छाड़ की थी.

आरोपी पुलिस अधिकारी ने एसीआर में लिखे गए गुड की जगह पर टेम्परिंग करके वेरी गुड लिख दिया था. एसीआर पर टेंपरिंग करने के आरोप में कार्मिक विभाग की ओर से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 से 2020 की अवधि के बीच की अपनी एसीआर में गुड की जगह वेरी गुड लिखकर कर अपनी एसीआर में छेड़छाड़ की है.

पुलिस ने कार्मिक विभाग की शिकायत आरोपी के खिलाफ धारा 465, 467, 468, 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. छोटा शिमला थाने में पुलिस की टीम ने इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में जल्द ही आरोपी अधिकारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर करेगी. जैसे-जैसे पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी. इस मामले में अन्य खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: महिला को दो बार ठगने वाले साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के दो आरोपी अरेस्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा कैडर के एसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ शिमला के थाना छोटा शिमला में एफआरआई दर्ज की गई है. कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. अब मामले की जांच शुरू हो गई है. शिमला में एक एचपीपीएस अधिकारी द्वारा एसीआर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत कार्मिक विभाग की ओर से छोटा शिमला पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी ने प्रमोशन के लिए एसीआर से छेड़छाड़ की थी.

आरोपी पुलिस अधिकारी ने एसीआर में लिखे गए गुड की जगह पर टेम्परिंग करके वेरी गुड लिख दिया था. एसीआर पर टेंपरिंग करने के आरोप में कार्मिक विभाग की ओर से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ थाना छोटा शिमला में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कार्मिक विभाग की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. शिकायत के अनुसार पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 से 2020 की अवधि के बीच की अपनी एसीआर में गुड की जगह वेरी गुड लिखकर कर अपनी एसीआर में छेड़छाड़ की है.

पुलिस ने कार्मिक विभाग की शिकायत आरोपी के खिलाफ धारा 465, 467, 468, 120 बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. छोटा शिमला थाने में पुलिस की टीम ने इस बारे में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले में जल्द ही आरोपी अधिकारी से पुलिस की टीम पूछताछ कर करेगी. जैसे-जैसे पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ेगी. इस मामले में अन्य खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: महिला को दो बार ठगने वाले साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, अफ्रीकी मूल के दो आरोपी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.