ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित पोस्ट का मामला, छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज - Priyanka Gandhi - PRIYANKA GANDHI

सोशल मीडिया एक्स पर एक शख्स ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा की संपत्ति लेकर एक पोस्ट किया है. जिसमें उसने मिराया वाड्रा के नाम 3000 हजार करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता ने छोटा शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया है. पढ़िए पूरी खबर...

Priyanka Gandhi daughter property
प्रियंका गांधी (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:30 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:48 AM IST

शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मामले में कांग्रेस ने झूठा और तथ्यहीन पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए शख्स के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला छोटा शिमला थाना में दर्ज किया गया है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि 10 मई को अनूप वर्मा नाम के एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा के नाम पर 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का झूठा और निराधार पोस्ट किया. इसके जरिये लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रचार किया गया है.

Controversial post regarding Priyanka Gandhi's daughter's property
प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित पोस्ट (Social Media Handle 'X')

उन्होंने शिकायत में कहा कि अनूप वर्मा ने यह पोस्ट संसदीय चुनाव के दौरान किया है. ताकि ऐसे फर्जी और झूठे पोस्ट से कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति नफरत की भावना पैदा हो. जिसका नुकसान उन्हें चुनाव में उठाना पड़े. ये पोस्ट गलत तथ्यों पर आधारित है. इससे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

शिकायतकर्ता ने कहा आरोपी शख्स द्वारा किए गए झूठे, मनगढ़ंत सोशल मीडिया पोस्ट से हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में काफी आक्रोश है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153, 469, 500 और 505 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मामले में कांग्रेस ने झूठा और तथ्यहीन पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए शख्स के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला छोटा शिमला थाना में दर्ज किया गया है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने बताया कि 10 मई को अनूप वर्मा नाम के एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा के नाम पर 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का झूठा और निराधार पोस्ट किया. इसके जरिये लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रचार किया गया है.

Controversial post regarding Priyanka Gandhi's daughter's property
प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति को लेकर विवादित पोस्ट (Social Media Handle 'X')

उन्होंने शिकायत में कहा कि अनूप वर्मा ने यह पोस्ट संसदीय चुनाव के दौरान किया है. ताकि ऐसे फर्जी और झूठे पोस्ट से कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति नफरत की भावना पैदा हो. जिसका नुकसान उन्हें चुनाव में उठाना पड़े. ये पोस्ट गलत तथ्यों पर आधारित है. इससे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

शिकायतकर्ता ने कहा आरोपी शख्स द्वारा किए गए झूठे, मनगढ़ंत सोशल मीडिया पोस्ट से हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में काफी आक्रोश है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153, 469, 500 और 505 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: कंगना-विक्रमादित्य सिंह दोनों करोड़पति, जानें कौन है ज्यादा अमीर

Last Updated : May 15, 2024, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.