ETV Bharat / state

हिमाचल में एक और पशु बलि का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस - HIMACHAL ANIMAL SACRIFICE CASE

शिमला जिले में सार्वजनिक स्थल पर पशु बलि देने का मामला सामने आया है. जबकि हिमाचल में पशु बलि पर प्रतिबंध है.

HIMACHAL ANIMAL SACRIFICE CASE
शिमला पशु बलि मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 2:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर पूर्ण प्रतिबंध है. हालांकि बावजूद इसके कई बार पशु बलि के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला शिमला जिले का है. शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू में कथित तौर से बीच चौराहे पर ही पशु बलि देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इसी से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है.

बकरे की बलि देने का कथित मामला

एसएचओ रोहड़ू कमल ने बताया कि उपमंडल रोहड़ू में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर वीरवार को पुलिस थाना रोहड़ू में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का आरोप है कि रोहड़ू बाजार में बने नए बस अड्डे के पास शिखड़ी पुल के पास किसी धार्मिक कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि पशु बलि में शामिल लोगों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

एसएचओ रोहड़ू कमल ने बताया, "रोहड़ू में कथित पशु बलि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पशु वीडियो को लेकर जो वीडियो सामने आया है वो पहले का है और काफी दूर से बनाया गया है. जिसके कारण उस वीडियो में लोगों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है."

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर 2014 से हाइकोर्ट के आदेश के बाद से पशु बलि पर रोक है, लेकिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में 5 दिसंबर को मंडी में देव समाज से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम में सर्वजनिक रूप से कथित पशुओं की बलि देने का मामला सामने आया था. जिसपर एक एनजीओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. इससे पहले जनवरी 2017 में भी शिमला के रोहड़ू में हुए एक महायज्ञ में हाइकोर्ट की रोक के बावजूद बकरों की बलि देने पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में देव परंपरा के नाम पर सार्वजनिक पशु बलि के आरोप, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर पूर्ण प्रतिबंध है. हालांकि बावजूद इसके कई बार पशु बलि के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला शिमला जिले का है. शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू में कथित तौर से बीच चौराहे पर ही पशु बलि देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इसी से जुड़ी एक वीडियो भी सामने आई है.

बकरे की बलि देने का कथित मामला

एसएचओ रोहड़ू कमल ने बताया कि उपमंडल रोहड़ू में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि देने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर वीरवार को पुलिस थाना रोहड़ू में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता का आरोप है कि रोहड़ू बाजार में बने नए बस अड्डे के पास शिखड़ी पुल के पास किसी धार्मिक कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थान पर बकरे की बलि दी गई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि पशु बलि में शामिल लोगों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

एसएचओ रोहड़ू कमल ने बताया, "रोहड़ू में कथित पशु बलि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पशु वीडियो को लेकर जो वीडियो सामने आया है वो पहले का है और काफी दूर से बनाया गया है. जिसके कारण उस वीडियो में लोगों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है."

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर 2014 से हाइकोर्ट के आदेश के बाद से पशु बलि पर रोक है, लेकिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. हाल ही में 5 दिसंबर को मंडी में देव समाज से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम में सर्वजनिक रूप से कथित पशुओं की बलि देने का मामला सामने आया था. जिसपर एक एनजीओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. इससे पहले जनवरी 2017 में भी शिमला के रोहड़ू में हुए एक महायज्ञ में हाइकोर्ट की रोक के बावजूद बकरों की बलि देने पर एफआईआर दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में देव परंपरा के नाम पर सार्वजनिक पशु बलि के आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Last Updated : Dec 13, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.