रांची: बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में सोमवार को कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कुल 31 विकासशील योजनाओं का शिलान्यास विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री सह झारखंड समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की थे.
मौके पर शिल्पी तिर्की ने कहा कि समय के अभाव के कारण एक ही जगह सामूहिक रूप से शिलान्यास कार्य किया गया. हेमंत सरकार द्वारा आदिवासियों की धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों में सरना, मसना, धुमकुरिया के संरक्षण के लिए 31 योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सराकर ने 2014 से 2019 के बीच आदिवासियों के इन स्थलों को लैंड बैंक में डालने का काम किया था.
वहीं, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इन योजनाओं को लेकर कहा कि लाभुक समिति का गठन कर तुरंत प्राकलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के द्वारा मंईयां योजना के तहत एक हजार से बढ़कर 2500 रुपये कर दिए गए हैं. घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक प्रतिमाह बिजली मुफ्त कर दी है. साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिल भी माफ कर दिया गया है. इसके अलावा किसानों के 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण भी माफ कर दिए गए हैं. हमारी सरकार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है, जो विपक्षियों को हजम नहीं हो रही है. अब जब चुनाव होने वाले हैं तो विपक्ष तरह-तरह के प्रलोभन देने की बात करेंगे. जिनसे आप लोगों को बचने की जरूरत है.
मौके पर डीएसपी अशोक कुमार राम, सीओ प्रताप मिंज, थाना प्रभारी बेड़ो नकुल साह, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, उप प्रमुख मोददसिर हक, प्रखंड अध्यक्ष प्रो करमा उरांव, जिप सदस्य बेरोनिका उरांव, लापुंग जयंत बरला, मांडर मंगा उरांव, इटकी रमेश महली, चान्हो इस्तियाक अंसारी, नवल सिंह, फहीम अंसारी, शम्भू बैठा, सोमरा महली, मुनकु कुजूर, राजकमल गोप, राजेश गोप व रीना देवी समेत चान्हो, मांडर, लापुंग, इटकी और बेड़ो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड चुनाव से पहले नोटों की बारिश! दिसंबर से महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, नेता प्रतिपक्ष ने ली चुटकी
ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंईयां योजना के तहत अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये