शेखपुराः बिहार के शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे. रविवार को अलग-अलग थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. एसपी ने पहली बैठक में चुनाव को लेकर सभी पुलिस थाना पदाधिकारी को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटी को जेल भेजने का भी निर्देश दिया.
वाहन जांच का निर्देशः एसपी ने चुनाव को देखते हुए तिथिवार वाहन जांच करने का निर्देश दिया. खास तौर पर आर्म्स और शराब को लेकर विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी फरियादी वापस नहीं जाए इसका खास ख्याल रखा जाए. पुलिस पेट्रोलिंग में गड़बड़ी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के चेतावनी भी दी.
कई थानों का किया निरीक्षण: एसपी ने जिले के कई थानों का निरीक्षण किया. बताया कि जिले में फिलहाल नए हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ थाने के काम करने के तरीके को समझने के लिए अलग-अलग थानों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं. सभी थानाध्यक्षों को पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि वे कई थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. पेंडिंग पड़े फाइलों व अन्य मामलों को तेजी से निपटाने का निर्देश दिया है.
लूट मामले का जल्द खुलासाः महिंद्रा फाइनेंस बैंक से ₹5 लाख रुपये से ज्यादा के लूट मामले में खुलासा करने की बात कही. इस मामले में कई अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इसके साथ ही कुछ दिनों पहले बरबीघा में अर्धनग्न स्थिति में मिली नाबालिग युवती के शव के मामले में भी उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगा है. इस मामले का भी जल्द उद्वेदन कर दिया जाएगा.
"अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी, सघन जांच और चुनावी दृष्टिकोण से जो भी कार्रवाई होती है, उसे करने का निर्देश दिया गया है. सभी को हिदायत दी गई है कि अभी से सभी चुनावी मोड में आ जाएं. जितने भी वारंटी और फरारी है उन्हें गिरफ्तार करें. सभी थानाक्षेत्र में वाहन चेकिंग करने के लिए कहा गया है." -बलिराम कुमार चौधरी, एसपी, शेखपुरा
यह भी पढ़ेंः शेखपुरा में नाबालिग का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, पिता ने जतायी रेप की आशंका