बूंदी. खटकड़ पुलिया पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल चरवाहे ने शुक्रवार को कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ट्रक की टक्कर से 9 बकरियों की भी मौत हो गई थी.
गेण्डोली थाना अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि खटकड़ पुलिया पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 9 बकरियों की मौत हो गई. हादसे में चार बकरियां व चरवाहा रंगलाल और जोधराज गंभीर घायल हो गए थे. जिला अस्पताल में इलाज के बाद रंगलाल पुत्र हीरालाल की हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर कर दिया था. जहां शुक्रवार को रंगलाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पर गेण्डोली थाने पुलिस कोटा एबीएस अस्पताल पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें: Road Accident In Sri Ganganagar : नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक में भिंड़ंत, 11 घायल, 2 गंभीर
रंगलाल अपने साथी के साथ बकरियां चराने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों चरवाहों रंगलाल व जोधराज तथा बकरियों को टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में 9 बकरियों की भी मौत हुई थी. जबकी 4 बकरियां घायल हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा लिया था. परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रक चालक बड़ौदा निवासी दीपक पुत्र भोलाराम लोहार के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.