ETV Bharat / state

कीचड़ में लोट महिला ने की श्योपुर मंदिर परिक्रमा, ईश्वर के दर पर कीचड़ से हाथ मांगा ये वरदान - Sheopur Woman Dandavat on Mud - SHEOPUR WOMAN DANDAVAT ON MUD

श्योपुर के सुखाखार गांव में रास्ता और नाली नहीं बनी है. जिसकी वजह से पूरे गांव में कीचड़ फैला हुआ है. लोगों को कीचड़ से आना जाना करना पड़ता है. अधिकारियों का ध्यान कीचड़ की ओर आकर्षित करने के लिए एक महिला ने मंदिर तक बीच कीचड़ से दड़ंवत भरा.

SHEOPUR VILLAGE TURNED MUD
महिला ने दंडवत भर किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 9:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 6:25 PM IST

श्योपुर: कराहल आदिवासी विकासखंड के सुखाखार गांव में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव में ना सड़क है, ना नाला है. नालियों का गंदा पानी बस्ती के बीचो-बीच भरा हुआ है. जिसकी वजह से वहां कीचड़ हो गया है. निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है. इससे रहवासी परेशान है, लोग कीचड़ से निकलने को मजबूर है. वहीं एक महिला ने कीचड़ वाले रास्ते से दंडवत भरते हुए पनवाड़े वाली माता के मंदिर पहुंची. जहां महिला ने सरपंच और सचिव की सद्बुद्धि के लिए मंदिर में माथा टेका.

सुखाखार गांव में रोड कीचड़ में तब्दील (ETV Bharat)

दंडवत भर महिला ने जताया विरोध

कराहल के सुखाखार गांव में कीचड़युक्त रास्ता से स्थानीय लोग परेशान है. बस्ती की एक आदिवासी महिला जो अन्नपूर्णा देवी में अपनी बहुत आस्था रखती है. वह सरपंच व सचिव का विकास कार्य और सड़क नाले को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए कीचड़ में दंडवत करते हुए पनवाड़ा माता मंदिर के लिए निकली. इस दौरान महिला बस्ती में कीचड़ भरे रास्तों से गुजरी. दंडवत भरने के दौरान वह गंदगी में पूरी तरह लिपट गई. उसके सारे कपड़े कीचड़ से खराब भी हो गए.

गांव में असुविधाओं का आलम

यह नजारा देख लोग आश्चर्यचकित भी हुए, लेकिन महिला का कहना था कि "कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. इसलिए उसको यह तरीका अपनाना पड़ा, ताकि सब लोगों को पता लगे कि किस तरीके से बस्ती में असुविधाओं का आलम बना हुआ है." महिला ने सचिव अतर सिंह पर पंचायत में कोई कार्य ना करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि गांव में किसी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है.

यहां पढ़ें...

कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी, नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन

बारिश में यह गांव बना जाता है 'नरक", 10 साल से कीचड़भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण

जल्द शुरू होगा नाली और सड़क का निर्माण कार्य

इस मामले में एसडीएम संजय जैन ने कहा कि "ग्राम पंचायत में नाली निर्माण नहीं होने से रास्ते में कीचड़ बना हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभी जनपद सीईओ को इस मामले में तत्काल नाली और सीसी सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दे रहा हूं."

श्योपुर: कराहल आदिवासी विकासखंड के सुखाखार गांव में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. गांव में ना सड़क है, ना नाला है. नालियों का गंदा पानी बस्ती के बीचो-बीच भरा हुआ है. जिसकी वजह से वहां कीचड़ हो गया है. निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है. इससे रहवासी परेशान है, लोग कीचड़ से निकलने को मजबूर है. वहीं एक महिला ने कीचड़ वाले रास्ते से दंडवत भरते हुए पनवाड़े वाली माता के मंदिर पहुंची. जहां महिला ने सरपंच और सचिव की सद्बुद्धि के लिए मंदिर में माथा टेका.

सुखाखार गांव में रोड कीचड़ में तब्दील (ETV Bharat)

दंडवत भर महिला ने जताया विरोध

कराहल के सुखाखार गांव में कीचड़युक्त रास्ता से स्थानीय लोग परेशान है. बस्ती की एक आदिवासी महिला जो अन्नपूर्णा देवी में अपनी बहुत आस्था रखती है. वह सरपंच व सचिव का विकास कार्य और सड़क नाले को लेकर ध्यान आकर्षित करने के लिए कीचड़ में दंडवत करते हुए पनवाड़ा माता मंदिर के लिए निकली. इस दौरान महिला बस्ती में कीचड़ भरे रास्तों से गुजरी. दंडवत भरने के दौरान वह गंदगी में पूरी तरह लिपट गई. उसके सारे कपड़े कीचड़ से खराब भी हो गए.

गांव में असुविधाओं का आलम

यह नजारा देख लोग आश्चर्यचकित भी हुए, लेकिन महिला का कहना था कि "कई बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई. इसलिए उसको यह तरीका अपनाना पड़ा, ताकि सब लोगों को पता लगे कि किस तरीके से बस्ती में असुविधाओं का आलम बना हुआ है." महिला ने सचिव अतर सिंह पर पंचायत में कोई कार्य ना करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि गांव में किसी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है.

यहां पढ़ें...

कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी, नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन

बारिश में यह गांव बना जाता है 'नरक", 10 साल से कीचड़भरे रास्ते से निकलने को मजबूर ग्रामीण

जल्द शुरू होगा नाली और सड़क का निर्माण कार्य

इस मामले में एसडीएम संजय जैन ने कहा कि "ग्राम पंचायत में नाली निर्माण नहीं होने से रास्ते में कीचड़ बना हुआ है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अभी जनपद सीईओ को इस मामले में तत्काल नाली और सीसी सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दे रहा हूं."

Last Updated : Sep 16, 2024, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.