श्योपुर: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव है. चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. दोनों पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस भी विजयपुर विधानसभा सीट पर पूरी ताकत लगा रही है. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में विजयपुर में हुंकार भरी.
कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरस गांव पहुंचे. यहां तेजाजी ग्राउंड में पूर्व डिप्टी सीएम ने जनता के साथ गुर्जर समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगों से अपील की.
भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि "पिछड़े, दलित, आदिवासी भाई बहनों का जो आरक्षण अंबेडकर साहब ने संविधान में लिखा था उसको कोई छू नहीं सकता. धन्य है इस देश की जनता, जो लोग भगवान राम के नाम पर वोट मांगते हैं, गौ माता के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें खाद, बिजली, बीज, पानी, चिकित्सा,शिक्षा, सड़क इनसे कोई मतलब नहीं है."
ये भी पढ़ें: योगी से दो कदम आगे बढ़कर मोहन यादव ने दिया नया नारा तो कांग्रेस की भौंहें तनी रात में लाठी बरसाकर क्या मैसेज दे रहे सीएम? जीतू पटवारी ने शिव-सिंधिया-मोहन को घेरा |
'4 साल बाद बनाएंगे कांग्रेस की सरकार'
सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि "मध्यप्रदेश में गूंगी बहरी सरकार है. नौजवान किसान भाइयों के साथ अत्यचार कर रही है. इस सरकार को इस चुनाव में तो उखाड़ कर नहीं फेंका जा सकता लेकिन उप चुनाव के माध्यम से विजयपुर की सीट जिताकर मुकेश मल्होत्रा को भोपाल विधानसभा में लेकर जाएंगे. 4 साल बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे."