ETV Bharat / state

कांग्रेसियों की फिसली जुबान, जीतू पटवारी मुर्दाबाद के बुलंद किये नारे, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दिया ऐसा रिएक्शन - sheopur Murdabad slogan - SHEOPUR MURDABAD SLOGAN

श्योपुर में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन बताया गया कि कांग्रेसियों ने नारेबाजी के दौरान अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा डाले. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है.

SHEOPUR MURDABAD SLOGAN
कांग्रेसियों ने ही लगाए जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 12:20 PM IST

श्योपुर: कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इस दौरान श्योपुर के कांग्रेसियों ने भी ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की. जिसमें बताया गया कि कांग्रेसियों ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा डाले. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा तंज कसे जा रहे हैं.

कांग्रेसियों का अपने नेता के लगाए मुर्दाबाद के नारे (ETV Bharat)

वीडियो को बताया एडिटेड

प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान जीतू पटवारी का नाम लिया गया, जिसमें कांग्रेसियों की जुबान फिसल गई और जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद के नारे लगा डाले. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं, इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के लोगों की कोई साजिश है जिसको एडिट करके डाल दिया है."

ये भी पढ़ें:

'वह अलग स्टाइल की...', राहुल गांधी की 'बदली' राजनीति पर स्मृति ईरानी का बयान, जानें क्या कहा

'जय शाह का नाम भी ले लो', BJP सांसद ने शपथ के बाद लगाए नारे तो विपक्ष ने ली चुटकी

बीजेपी के साथ इसे जोड़ना बताया गतल

इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने बताया कि "भारतीय जनता पार्टी का कभी भी कोई व्यक्ति वीडियो या कोई ऐसी एडिटिंग करके नहीं डाल सकता है. कांग्रेस का आपसी अंदरूनी मामला है. कांग्रेस में कितनी अंदरूनी फूट है, ये सब लोग देख रहे हैं. इनमें किसी व्यक्ति के सम्मान का भाव नहीं है. कोई राहुल गांधी को नेता मानते हैं, तो कोई प्रदेश के लोगों को नेता मानते हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी आपस में खुद ही उलझी हुई हैं, कि उनका नेता कौन है. वह खुद ही तय नहीं कर पा रहे हैं, उनके मामले को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना गलत है. उनके खुद के ही लोग हैं, जो गलत कर रहे हैं. अगर बीजेपी के लोग हैं, तो नाम बताएं कि कौन हैं. उनके लोगों के काम को दूसरे के ऊपर दोष देना उचित नहीं है."

श्योपुर: कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इस दौरान श्योपुर के कांग्रेसियों ने भी ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की. जिसमें बताया गया कि कांग्रेसियों ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा डाले. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा तंज कसे जा रहे हैं.

कांग्रेसियों का अपने नेता के लगाए मुर्दाबाद के नारे (ETV Bharat)

वीडियो को बताया एडिटेड

प्रदेश सरकार के नीतियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान जीतू पटवारी का नाम लिया गया, जिसमें कांग्रेसियों की जुबान फिसल गई और जिंदाबाद की जगह मुर्दाबाद के नारे लगा डाले. इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं, इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के लोगों की कोई साजिश है जिसको एडिट करके डाल दिया है."

ये भी पढ़ें:

'वह अलग स्टाइल की...', राहुल गांधी की 'बदली' राजनीति पर स्मृति ईरानी का बयान, जानें क्या कहा

'जय शाह का नाम भी ले लो', BJP सांसद ने शपथ के बाद लगाए नारे तो विपक्ष ने ली चुटकी

बीजेपी के साथ इसे जोड़ना बताया गतल

इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने बताया कि "भारतीय जनता पार्टी का कभी भी कोई व्यक्ति वीडियो या कोई ऐसी एडिटिंग करके नहीं डाल सकता है. कांग्रेस का आपसी अंदरूनी मामला है. कांग्रेस में कितनी अंदरूनी फूट है, ये सब लोग देख रहे हैं. इनमें किसी व्यक्ति के सम्मान का भाव नहीं है. कोई राहुल गांधी को नेता मानते हैं, तो कोई प्रदेश के लोगों को नेता मानते हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी आपस में खुद ही उलझी हुई हैं, कि उनका नेता कौन है. वह खुद ही तय नहीं कर पा रहे हैं, उनके मामले को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना गलत है. उनके खुद के ही लोग हैं, जो गलत कर रहे हैं. अगर बीजेपी के लोग हैं, तो नाम बताएं कि कौन हैं. उनके लोगों के काम को दूसरे के ऊपर दोष देना उचित नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.